सावधान! क्रिसमस के नाम पर मत कटवा लेना अपनी जेब, एक गलती कर देगी कंगाल, जानें स्कैम से कैसे बचें

    आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और हर बड़े मौके पर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. खासकर जब क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहार नजदीक आते हैं, तो लोग शॉपिंग में व्यस्त रहते हैं, और इसी मौके का फायदा उठाते हुए धोखेबाज अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.

    Beware of Christmas scams while shopping online follow these tips to stay safe
    Image Source: Freepik

    आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और हर बड़े मौके पर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. खासकर जब क्रिसमस और नए साल जैसे त्योहार नजदीक आते हैं, तो लोग शॉपिंग में व्यस्त रहते हैं, और इसी मौके का फायदा उठाते हुए धोखेबाज अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. एआई और अन्य तकनीकी तरीकों के चलते ये धोखाधड़ी इतनी चतुराई से की जाती है कि लोगों को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. इस लेख में हम आपको कुछ प्रमुख ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताएंगे, जिससे आपको सतर्क रहना जरूरी है.

    क्रिसमस पर होने वाले प्रमुख ऑनलाइन फ्रॉड

    फेक डिलीवरी स्कैम

    इस स्कैम में आपको एक फर्जी मैसेज प्राप्त होता है, जिसमें कहा जाता है कि आपके पार्सल की डिलीवरी की कोशिश की गई है, लेकिन आपको अपना एड्रेस अपडेट करना होगा. इसमें एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने से आप एक फर्जी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं. वहां आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चुराई जाती हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल इस तरह के फ्रॉड दोगुना हो गए हैं, इसलिए इस पर और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

    फर्जी गिवअवे स्कैम

    क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्कैमर्स लोगों को लुभावने गिवअवे के ऑफर दिखाते हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर आपको बताया जाता है कि क्रिसमस गिफ्ट्स मिल रहे हैं, लेकिन शिपिंग फीस के नाम पर आपको पैसे देने होंगे. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराई जाती हैं. इस स्कैम का उद्देश्य आपको गिफ्ट्स के नाम पर पैसे की वसूली करना होता है, जबकि अंत में कुछ भी नहीं मिलता.

    फर्जी वेबसाइट पर सेल

    एक और आम स्कैम है फर्जी वेबसाइटों के जरिए की जाने वाली धोखाधड़ी. इस स्कैम में स्कैमर्स असली वेबसाइट जैसी दिखने वाली फर्जी साइट्स तैयार करते हैं, जो देखने में पूरी तरह से वैध लगती हैं. जब आप यहां से प्रोडक्ट खरीदने की कोशिश करते हैं और पेमेंट करते हैं, तो आपकी पेमेंट स्कैमर्स के पास चली जाती है, और आपको कोई सामान नहीं मिलता. इस तरह की धोखाधड़ी में लोग अपनी जानकारी और पैसे गंवा बैठते हैं.

    ऑनलाइन स्कैम से बचने के उपाय

    सोशल मीडिया के आकर्षक ऑफर से रहें दूर

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाले लुभावने विज्ञापनों और गिवअवे ऑफर्स के लालच में न आएं. अधिकांश मामलों में ये विज्ञापन धोखाधड़ी के होते हैं, जिनका उद्देश्य आपकी पर्सनल जानकारी चुराना या पैसे की वसूली करना होता है.

    केवल भरोसेमंद वेबसाइट से खरीदारी करें

    जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो हमेशा प्रमाणित और भरोसेमंद वेबसाइट का ही चयन करें. वेबसाइट के URL की जांच करें, और यह सुनिश्चित करें कि वह HTTPS से शुरू हो रहा हो, जिससे आपके डेटा की सुरक्षा बढ़ सके.

    अनजान व्यक्ति से कोई जानकारी साझा न करें

    यदि आपको किसी अनजान व्यक्ति से कोई कॉल, मैसेज, या ईमेल आता है, जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जा रही है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें.

    ये भी पढ़ें: आपके Android फोन को एप्पल बना देगा Truecaller, ले आया कमाल का फीचर