'दृश्यम 3' के डायरेक्टर ने अक्षय खन्ना को कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी, फिल्म छोड़ने की भी वजह आई सामने

Akshaye Khanna Drishyam 3: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने पुष्टि की है कि अब इस फिल्म में जयदीप अहलावत, अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे.

bollywood Drishyam 3 director Kumar Mangat Pathak warns Akshay Khanna of legal action
Image Source: Social Media

Akshaye Khanna Drishyam 3: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा बदलाव सामने आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने पुष्टि की है कि अब इस फिल्म में जयदीप अहलावत, अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे. इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभिनेता ने शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले फिल्म छोड़ दी, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है और अब वे कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.

कुमार मंगत पाठक के मुताबिक, अक्षय खन्ना को फिल्म के लिए लंबी बातचीत और औपचारिक अनुबंध के बाद साइन किया गया था. फीस, डेट्स और बाकी शर्तों पर दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी थी. इसके बावजूद अक्षय ने अपनी तय शूटिंग से लगभग दस दिन पहले अचानक प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला कर लिया. प्रोड्यूसर का कहना है कि इस फैसले से न केवल शूटिंग शेड्यूल प्रभावित हुआ, बल्कि प्री-प्रोडक्शन में लगाया गया पैसा भी डूब गया.

विग को लेकर शुरू हुआ विवाद

कुमार मंगत ने बताया कि फिल्म में अक्षय खन्ना के लुक को लेकर एक अहम मुद्दा सामने आया था. अभिनेता चाहते थे कि वह फिल्म में विग पहनें, लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह संभव नहीं है क्योंकि ‘दृश्यम 3’ एक डायरेक्ट सीक्वल है और कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी.

प्रोड्यूसर के मुताबिक, अक्षय ने पहले इस बात को स्वीकार कर लिया था और अपनी मांग वापस ले ली थी. लेकिन बाद में उनके आसपास मौजूद लोगों की सलाह पर उन्होंने फिर से विग पहनने की बात उठाई.

दोबारा मांग के बाद लिया फिल्म छोड़ने का फैसला

कुमार मंगत का कहना है कि निर्देशक इस बार भी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार थे. हालांकि, इसी दौरान अक्षय खन्ना ने अचानक यह कह दिया कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते. यह फैसला पूरी यूनिट के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि तैयारी अंतिम चरण में थी.

प्रोड्यूसर ने अक्षय के करियर पर भी उठाए सवाल

अक्षय खन्ना के व्यवहार पर बात करते हुए कुमार मंगत ने उनके करियर को लेकर भी खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘सेक्शन 375’ (2019) और ‘दृश्यम 2’ (2022) से पहले अक्षय को लगातार काम मिलने में परेशानी हो रही थी.

प्रोड्यूसर के मुताबिक, जब उन्होंने ‘सेक्शन 375’ बनाई थी, तब भी कई लोगों ने अक्षय के अनप्रोफेशनल रवैये को लेकर उन्हें सावधान किया था. उन्होंने दावा किया कि सेट पर उनकी एनर्जी नकारात्मक रहती थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अक्षय को दो अहम फिल्मों में मौका दिया.

‘सफलता उनके सिर चढ़ गई है’

कुमार मंगत का मानना है कि हालिया फिल्मों की सफलता के बाद अक्षय खन्ना खुद को जरूरत से ज्यादा बड़ा स्टार मानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार मल्टी-स्टारर फिल्मों की सफलता के बाद कलाकार यह सोचने लगते हैं कि फिल्म सिर्फ उनकी वजह से चली है.

प्रोड्यूसर के मुताबिक, अक्षय ने यह तक कह दिया कि ‘धुरंधर’ सिर्फ उनकी वजह से हिट हो रही है, जबकि किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं.

जयदीप अहलावत को मिला मौका

अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद मेकर्स ने जयदीप अहलावत को फिल्म में कास्ट किया है. कुमार मंगत ने जयदीप की तारीफ करते हुए कहा कि ‘दृश्यम’ एक मजबूत ब्रांड है और किसी एक कलाकार के जाने से इसकी पहचान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जयदीप न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं, और टीम को उनके साथ काम करने का पूरा भरोसा है.

आर्थिक नुकसान को लेकर लीगल एक्शन की तैयारी

प्रोड्यूसर ने साफ किया कि अक्षय खन्ना के अचानक बाहर होने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अक्षय को लीगल नोटिस भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. कुमार मंगत का कहना है कि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे.

सीक्वल में विग की मांग पर जताई हैरानी

कुमार मंगत ने अक्षय की विग वाली मांग को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछला पार्ट खत्म हुआ था. ऐसे में किरदार के बाल अचानक बदल जाना लॉजिक के खिलाफ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता ऐसी कौन-सी तकनीक है जिससे कुछ मिनटों में बाल उग जाएं.

यह भी पढ़ें- Bihar: किसानों के लिए बड़ा कदम, बिहटा और मुसल्लहपुर हाट में बनेगा हाई-टेक कोल्ड चेन, इन मंडियों को मिलेगा फायदा