चौथे दिन 200 करोड़ रुपये पार! बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' का दबदबा, दो बजे तक इतनी हुई कमाई

Border 2 Box Office: बॉलीवुड की वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है. फिल्म ने रिलीज़ के महज चार दिनों में ही कमाई के मामले में छावा, गदर 2 से लेकर धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

Bollywood Crossed Rs 200 crore on the fourth day Border 2 dominates the box office
Image Source: Social Media

Border 2 Box Office: बॉलीवुड की वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है. फिल्म ने रिलीज़ के महज चार दिनों में ही कमाई के मामले में छावा, गदर 2 से लेकर धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

ओपनिंग वीकेंड और रिपब्लिक डे का भरपूर फायदा उठाने के बाद अब वीक डेज में भी फिल्म की पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है. पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी, कामकाजी दिन होने के बावजूद, ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन दूसरे फिल्मों के मुकाबले काफी आगे चल रहा है.

चार दिनों में कितनी कमाई कर चुकी है ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की. फिल्म को पहले दिन 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन यानी शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पहले दिन के मुकाबले 21.67 प्रतिशत की ग्रोथ थी.

तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. करीब 49.32 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद चौथे दिन, रिपब्लिक डे के मौके पर भी रफ्तार नहीं थमी और फिल्म ने 8.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59 करोड़ रुपये कमा लिए.

फर्स्ट मंडे पर बना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड

59 करोड़ रुपये के चौथे दिन के कलेक्शन के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने फर्स्ट मंडे की कमाई में नया रिकॉर्ड बना दिया. इस फिल्म ने टाइगर 3 (58 करोड़), पुष्पा 2 (46.4 करोड़), बाहुबली 2 (40.25 करोड़), एनिमल (40.06 करोड़) और गदर 2 (38.7 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली.

पांचवें दिन भी जारी है कमाई, वीक डे में भी मजबूत पकड़

पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म की कमाई संतोषजनक बनी हुई है. ट्रेड आंकड़े जारी करने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक फिल्म करीब 4.72 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. इसके साथ ही ‘बॉर्डर 2’ का इंडिया नेट कलेक्शन 184.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, दिन के अंतिम आंकड़े रात 10 बजे तक सामने आएंगे, जिसके बाद कुल कलेक्शन में और इजाफा हो सकता है.

अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अब तक की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़, दूसरे दिन 36.5 करोड़, तीसरे दिन 54.5 करोड़ और चौथे दिन 59 करोड़ रुपये का कारोबार किया. पांचवें दिन दोपहर तक की कमाई जोड़ने के बाद कुल कलेक्शन 184.72 करोड़ रुपये हो चुका है.

पांचवें दिन की ऑक्यूपेंसी में आई गिरावट

मंगलवार को कामकाजी दिन होने की वजह से फिल्म की ऑक्यूपेंसी में स्वाभाविक गिरावट देखी गई. मॉर्निंग शोज में ‘बॉर्डर 2’ की ऑक्यूपेंसी करीब 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई. हालांकि, पहले चार दिनों की तुलना में यह कम जरूर है, लेकिन वीक डे के हिसाब से इसे कमजोर नहीं माना जा रहा.

ब्लॉकबस्टर ट्रेंड पर चल रही है फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ को रोक पाना मुश्किल नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म ने प्री-रिलीज सभी उम्मीदों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं को भी बॉक्स ऑफिस की दमदार परफॉर्मेंस से शांत कर दिया है.

तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म फिलहाल पूरी तरह ब्लॉकबस्टर ट्रेंड पर है और अब मंगलवार से गुरुवार तक की कमाई यह तय करेगी कि इसका लॉन्ग रन कितना मजबूत रहने वाला है.

मेकर्स का दावा: चार दिनों में 193 करोड़ से ज्यादा की कमाई

वहीं फिल्म के मेकर्स ने ट्रेड आंकड़ों से भी ज्यादा कलेक्शन का दावा किया है. ‘बॉर्डर 2’ की प्रोड्यूसर कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने चार दिनों में 193.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पोस्ट के साथ लिखा गया, “जब हिंदुस्तान को कोई कहानी पसंद आती है, तो ऐसा होता है.” मेकर्स ने इस सफलता को ‘हिंदुस्तान की जीत’ बताया है.

दमदार स्टारकास्ट ने बढ़ाया फिल्म का असर

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में दिखाई देते हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ ने भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभाई है. मजबूत देशभक्ति की कहानी, बड़े पैमाने का एक्शन और लोकप्रिय स्टारकास्ट फिल्म की सफलता के बड़े कारण माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे Carry Minati!सोशल मीडिया पर क्यों फैल रही अफवाहों वाली वीडियो? जानें क्या है माजरा