'जिम्मेदार पद पर...वापसी की कोई संभावना नहीं', जेपी नड्डा ने क्यों कही ऐसी बात? कांग्रेस पर किया वार

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अपनी वापसी की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. रविवार को अपने गृह राज्य में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका पूरा ध्यान वर्तमान में मिली जिम्मेदारियों पर है.

    BJP President jp nadda react on returning back to himachal pradesh
    Image Source: ANI

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अपनी वापसी की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. रविवार को अपने गृह राज्य में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका पूरा ध्यान वर्तमान में मिली जिम्मेदारियों पर है और राज्य की राजनीति में लौटने की उनकी कोई योजना नहीं है.

    “मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, वापसी की कोई योजना नहीं”

    जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं और राज्य में वापस आने की कोई संभावना नहीं है.” गौरतलब है कि फरवरी 2020 में नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, और जब तक पार्टी नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं करती, तब तक वह इस पद पर बने रहेंगे.

    राज्य इकाइयों में बदलाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति संभव

    भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया में जुटी है. जैसे ही कुछ राज्यों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी होगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की दिशा में भी कदम बढ़ाए जाएंगे. इसी क्रम में नड्डा ने रविवार को यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष जल्द ही चुना जाएगा.

    यह भी पढ़े:  बेंगलुरु में सनसनी: पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी पर हत्या का शक

    कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

    प्रदेश राजनीति पर टिप्पणी करते हुए जेपी नड्डा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को “देश की सबसे भ्रष्ट कांग्रेस सरकार” करार दिया. धर्मशाला में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार भ्रष्टाचार और वित्तीय कुप्रबंधन में अग्रणी है. नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए, जबकि उसका कोई नियमित प्रकाशन तक नहीं हो रहा.

    “अगर सरकार नहीं चला सकते तो इस्तीफा दें सुक्खू”

    केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री सरकार नहीं चला पा रहे हैं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. वे अपनी विफलताओं का दोष केंद्र पर न डालें.” उन्होंने कहा कि राज्य को मिलने वाली तमाम बड़ी परियोजनाएं चाहे वह एम्स हो, आईआईएम हो या हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज  ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मिली हैं.

    भाजपा की केंद्रीय योजनाओं का ज़िक्र

    नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय मिले औद्योगिक पैकेज का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य के विकास में कांग्रेस की कोई उल्लेखनीय भूमिका नहीं रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने ही हिमाचल प्रदेश को कई अहम संस्थान और परियोजनाएं प्रदान की हैं.