बेंगलुरु में सनसनी: पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी पर हत्या का शक

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओमप्रकाश की उनके ही घर में हत्या कर दी गई है. यह वारदात बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में स्थित उनके आवास पर हुई, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया.

    Karnataka Former dgp om prakash found dead at home
    Image Source: ANI

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओमप्रकाश की उनके ही घर में हत्या कर दी गई है. यह वारदात बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में स्थित उनके आवास पर हुई, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया.

    घर के अंदर मिला लहूलुहान शव

    रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि ओमप्रकाश अपने घर में मृत पाए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है. शव पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है.

    पत्नी पर जताया जा रहा शक

    घटना के वक्त घर के अंदर ओमप्रकाश की पत्नी और बेटी मौजूद थीं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस को इस वारदात की जानकारी खुद उनकी पत्नी ने कॉल कर दी. हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया, जिससे संदेह और गहरा गया है.  पुलिस सूत्रों का मानना है कि हत्या में ओमप्रकाश की पत्नी की भूमिका हो सकती है, लेकिन फिलहाल मामला पूरी तरह जांच के अधीन है.  फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की यूनिट घटनास्थल पर मौजूद है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 

    जांच जारी, कई पहलुओं पर नजर

    पुलिस इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच कई एंगल से कर रही है, घरेलू विवाद, मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक रिश्तों में तनाव और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश राज्य पुलिस महकमे के एक प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं. उनकी असामयिक और संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस विभाग और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.