दुनिया की एकमात्र ट्रेन, जो समुद्र की लहरों पर भरती है फर्राटे; वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

    Bird Flight Line: ट्रेन यात्रा का अनुभव हम सभी ने कभी न कभी लिया है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन को समुद्र के ऊपर चलते हुए देखा है? अगर नहीं, तो एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.

    Bird Flight Line train running on sea water via a ferry viral video
    Image Source: Social Media

    Bird Flight Line: ट्रेन यात्रा का अनुभव हम सभी ने कभी न कभी लिया है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन को समुद्र के ऊपर चलते हुए देखा है? अगर नहीं, तो एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. यह वीडियो एक ऐसी ट्रेन का है जो जर्मनी से डेनमार्क तक के सफर में समुद्र पर दौड़ती है. यह ट्रेन पूरी दुनिया में अपनी तरह की इकलौती ट्रेन सेवा है, जो पानी पर चलते हुए बाल्टिक सागर को पार करती है. जानिए इस अद्भुत ट्रेन के बारे में, जो ना केवल यात्रा के अनुभव को खास बनाती है, बल्कि फिजिक्स के शौकिनों को भी सोचने पर मजबूर कर देती है.

    जर्मनी से डेनमार्क तक का सफर: ट्रेन फेरी पर सवार

    यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह बर्ड फ्लाइट लाइन ट्रेन का है, जो जर्मनी से डेनमार्क तक चलती है. इसमें आपको ट्रेन को फेरी पर चढ़ते हुए और फिर पानी पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. इस ट्रेन का सफर 19 किलोमीटर का है, जो कि बाल्टिक सागर को पार करता है. यह ट्रेन न केवल यात्रियों को एक शानदार अनुभव देती है, बल्कि यह दुनिया की आखिरी पैसेंजर ट्रेन फेरी सेवा भी है. ट्रेन फेरी के अंदर जाती है, और फिर समुद्र में अपने रास्ते पर दौड़ने लगती है. ट्रेन के यात्रा अनुभव को देखना और महसूस करना वाकई अनोखा है.

    वोगेलफ्लुगलिनी: एक ऐतिहासिक और अद्भुत ट्रेन यात्रा

    वोगेलफ्लुगलिनी (Bird Flight Line) नाम की इस ट्रेन सेवा का संचालन 1963 से हो रहा है. यह ट्रेन यूरोप के सबसे प्रसिद्ध और व्यस्त ट्रांसपोर्ट रूट्स में से एक है. यात्रा का समय लगभग 45 मिनट का होता है, लेकिन इस दौरान जो अनुभव मिलता है, वह एक जीवनभर की याद बन जाता है. यात्रा के दौरान यात्री ट्रेन से उतरकर फेरी पर बने रेस्तरां में बैठकर भोजन कर सकते हैं, और वहां शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, डेक पर खड़े होकर समुद्र में डॉल्फिन को देखने का मौका भी मिलता है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रेन का वीडियो

    इस शानदार ट्रेन यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर @factorealm नामक हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है, और अब तक इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूज़र ने वीडियो देखकर कमेंट किया, "समुद्र के सीन वाली ट्रेन में यात्रा करना बहुत अच्छा रहेगा." तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, "इंसान की क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है." इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान और हैरान हो रहे हैं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Factorealm (@factorealm)

    ट्रेन और फेरी का अद्भुत मेल

    इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह पानी पर नहीं बल्कि फेरी पर चलती है. स्कैंडलाइंस कंपनी द्वारा संचालित यह फेरी हर आधे घंटे में एक नई ट्रेन सेवा प्रदान करती है, और इसके ऊपर कारों और ट्रकों को भी लोड किया जाता है. समुद्र पर यात्रा करते हुए, आपको लगता है कि ट्रेन वास्तव में पानी पर उड़ रही है. यह अनुभव उस सफर को बिल्कुल खास बना देता है, जो आप शायद कभी नहीं भूल सकते.

    Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. भारत 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

    ये भी पढ़ें: अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, इस देश की सरकार ने लगा दिया बैन