जरा सोचिए, आप अपने मोबाइल पर नेट बैंकिंग खोलते हैं और स्क्रीन पर बैंक बैलेंस देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इतना पैसा कि न गिन सकें, न समझ सकें! ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक आम किसान विनय पांडेय के साथ. उनके खाते में अचानक 37 अंकों की एक हैरान कर देने वाली रकम दिखने लगी, जिससे कुछ पल के लिए वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान जैसे महसूस करने लगे. लेकिन यह खुशी भ्रम साबित हुई.
खाते में आया अरबों-खरबों का आंकड़ा
विनय पांडेय ने बताया कि उनका खाता कोटक महिंद्रा बैंक की सोनीपत शाखा में है और वे खेती-बाड़ी करके जीवनयापन करते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. खाते में दिख रही राशि ₹10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024 थी. अब भला कोई सामान्य व्यक्ति इस राशि को समझ भी कैसे सकता है? विनय को तुरंत समझ में आ गया कि यह रकम उनकी नहीं हो सकती, और उन्होंने बिना देर किए बैंक को इसकी जानकारी दी. बैंक ने तत्परता दिखाते हुए खाता फ्रीज कर दिया और आयकर विभाग को मामले की सूचना दी.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे हैरतअंगेज मामले
यह पहला मौका नहीं है जब किसी आम आदमी के खाते में अचानक इतनी बड़ी राशि आ गई हो. ग्रेटर नोएडा के दीपक नामक युवक के खाते में भी हाल ही में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये दिखाए गए थे. कुछ ही पलों के लिए वह सोशल मीडिया पर 'दुनिया का सबसे अमीर आदमी' बन गया. हालांकि बाद में उसका खाता भी फ्रीज कर दिया गया.
बैंक अधिकारी भी रह गए दंग
कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों के लिए भी यह मामला किसी झटके से कम नहीं था. इतनी बड़ी रकम, जो कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हो, बैंक सिस्टम में दिखना एक गंभीर मामला है. शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह या तो कोई तकनीकी गड़बड़ी है या फिर साइबर फ्रॉड का हिस्सा. जांच अभी जारी है.
बिहार में मजदूर बना था 'खरबपति'
इससे पहले बिहार के जमुई जिले के एक मजदूर टेनी मांझी के खाते में भी अचानक 10 खरब से ज्यादा की रकम आ गई थी. टेनी न तो ज्यादा पढ़ा लिखा है, न ही उसे इतनी रकम की समझ थी. जब बैंक कर्मचारियों ने उसका बैलेंस देखा, तो उन्होंने भी खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: भारत पर ट्रंप का 25% टैरिफ आज से लागू; इन सेक्टर को होगा सबसे ज्यादा नुकसान, जानें नई लागत और असर