Bihar Police SI Mains Exam 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आ गई है! बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने का सपना अब एक कदम और नज़दीक है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने SI भर्ती की मेन्स परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है.
अगर आपने भी इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, तो अब वक्त आ गया है पूरी ताक़त से तैयारी में जुट जाने का. क्योंकि अब परीक्षा की तारीख पक्की हो चुकी है.
कब होगी बिहार पुलिस SI मेन्स परीक्षा?
मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत होने वाली SI भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी:
पहली शिफ्ट: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा.
परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
SI मेन्स एग्जाम में कुल दो पेपर होंगे और दोनों की अवधि 2-2 घंटे की होगी:
पेपर-1: सामान्य हिंदी (200 अंक)
कुल 100 प्रश्न
न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य
पेपर-2: सामान्य अध्ययन, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, नागरिक शास्त्र व मानसिक योग्यता (200 अंक)
कुल 100 प्रश्न
नेगेटिव मार्किंग भी होगी!
हर गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे.
फिजिकल टेस्ट के लिए कैसे होगा चयन?
मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, आयोग कुल पदों के 6 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाएगा. यानी कट-ऑफ क्रैक करने वालों के पास अगला मौका होगा मैदान में खुद को साबित करने का.
एडमिट कार्ड कब आएगा?
Bihar Police SI Admit Card 2025 परीक्षा से ठीक 6 दिन पहले, यानी 14 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के ज़रिए आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bihar.gov.in) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कहां देखें पूरा शेड्यूल?
अगर आप पूरे शेड्यूल और नोटिस को ऑफिशियल सोर्स से देखना चाहते हैं, तो bpssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं और लेटेस्ट अपडेट चेक करें.
यह भी पढ़ें- Bihar: स्वास्थ्य विभाग के कई पदों पर निकलीं भर्तियां, अप्लाई करने से पहले जान लें ये चीजें