Bihar: पटना के बापू सभागार में ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ का हुआ आयोजन, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने लिया भाग

    Shivraj Singh Chouhan In Patna: बिहार की राजधानी आज किसानों की खुशहाली का गवाह बनी, जब पटना के बापू सभागार में ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया.

    Bihar PM Kisan Utsav Day organized in Bapu Auditorium Patna Agriculture Minister Shivraj Singh
    Image Source: ANI/ File

    Shivraj Singh Chouhan In Patna: बिहार की राजधानी आज किसानों की खुशहाली का गवाह बनी, जब पटना के बापू सभागार में ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस खास मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में राज्य भर से आए 5000 से अधिक किसानों, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों और कृषक मित्रों ने भाग लिया.

    इस आयोजन की सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 20वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के 10 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई. बिहार के 74 लाख किसान भी इस लाभ से अछूते नहीं रहे—उनके खातों में यह आर्थिक सहायता पहुंच चुकी है, जबकि शेष दो लाख किसानों को भी जल्द ही यह राशि मिल जाएगी.

    क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में स्थिरता और समृद्धि लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने यह भी बताया कि किसान सम्मान निधि के साथ-साथ केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी भी दी है. इसके अतिरिक्त ‘प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना’ जैसे कार्यक्रम भी किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे हैं.

    38 जिलों के किसान पहुंचे

    डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य के 38 जिलों से आए प्रतिनिधियों और किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया. यह दिन किसानों की मेहनत को सलाम करने और उन्हें सशक्त करने के सरकारी संकल्प को दोहराने का प्रतीक बन गया.

    यह भी पढ़ें- "आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाएगा", काशी में PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र