गड़बड़ी की तो छोड़ दिया... भाई वीरेंद्र की बात पर विधानसभा में बोले नीतीश कुमार, जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

    Nitish Kumar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन राजनीतिक तनातनी से भरा रहा. गुरुवार को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई. सदन में जैसे ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत की, विपक्ष की ओर से लगातार कटाक्ष किए गए, जिनका जवाब नीतीश कुमार ने भी खुलकर दिया.

    Bihar Nitish Kumar Assembly on the issue of brother Virendra praised PM Modi profusely
    Image Source: Social Media

    Nitish Kumar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन राजनीतिक तनातनी से भरा रहा. गुरुवार को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई. सदन में जैसे ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत की, विपक्ष की ओर से लगातार कटाक्ष किए गए, जिनका जवाब नीतीश कुमार ने भी खुलकर दिया.

    मुख्यमंत्री ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के हस्तक्षेप पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह दो बार राजद के साथ गठबंधन में गए थे, लेकिन दोनों बार ऐसी परिस्थितियाँ बनीं कि उन्हें गठबंधन छोड़ना पड़ा. 

    सीएम ने साफ शब्दों में कहा, “आप लोगों ने गड़बड़ की, इसलिए साथ छोड़ दिया. अब आपके साथ कभी नहीं जाएंगे.” नीतीश कुमार के इस बयान के बाद सदन में हलचल मच गई. सत्ता पक्ष ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया, जबकि राजद सदस्यों ने जोरदार विरोध किया.

    “किस बात पर भरोसा करें?”

    सीएम के तंज का जवाब देते हुए राजद के मुख्य सचेतक कुमार सर्वजीत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों में स्थिरता नहीं दिखती. सर्वजीत ने सदन में कहा, “आप जब हमारे साथ होते हैं तो कहते हैं कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी. और जब बीजेपी के साथ रहते हैं तो कहते हैं कि केंद्र सरकार बिहार के लिए बहुत काम कर रही है. आखिर आपकी कौन-सी बात को सच मानें?” राजद के इस बयान पर सदन में शोर बढ़ गया और माहौल और अधिक गरम हो गया.

    नीतीश कुमार ने सदन में किया प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान

    अपने लगभग 20 मिनट के संबोधन में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से बिहार को मिले सहयोग को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों में केंद्र का योगदान अहम रहा है.

    सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. कई योजनाओं में हमें केंद्र का पूरा सहयोग मिलता है.” इसके बाद उन्होंने विपक्षी विधायकों से भी पीएम मोदी को नमन करने का आग्रह किया.

    “आप लोग हाथ क्यों नहीं उठाते?”

    सीएम के अनुरोध के बाद जब विपक्षी दलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तब नीतीश कुमार ने सवालिया लहजे में विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा, “हम तो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को नमन करें. आप लोग क्यों नहीं करते हैं? आप लोग भी कहिए.” इस टिप्पणी पर राजद विधायकों ने विरोध जताया और कहा कि सरकार राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

    यह भी पढ़ेंं- चाय, मसाले से लेकर फिल्मों तक... भारत की कौन सी चीजों को रूस में किया जाता है सबसे ज्यादा पसंद?