अब सिर्फ ₹20 में मिलेगा पेट भर खाना! नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, हर पंचायत में बनेगा विवाह भवन

    Bihar News: नीतीश सरकार ने पंचायत स्तर पर ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को मंजूरी दी है, जिससे अब हर पंचायत में विवाह भवन बनेगा. वहीं, ‘दीदी की रसोई’ योजना में बदलाव करते हुए अब थाली की कीमत ₹40 से घटाकर ₹20 कर दी गई है.

    Bihar govt big gift marriage hall will be built in every panchayat
    Image Source: Social Media

    Bihar News: नीतीश सरकार ने पंचायत स्तर पर ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को मंजूरी दी है, जिससे अब हर पंचायत में विवाह भवन बनेगा. वहीं, ‘दीदी की रसोई’ योजना में बदलाव करते हुए अब थाली की कीमत ₹40 से घटाकर ₹20 कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन फैसलों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा की है.

    हर पंचायत में बनेगा विवाह भवन

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी. आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है. पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा. पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा."

    20 रुपये में मिलेगा शुद्ध भोजन

    उन्होंने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "आप सभी अवगत हैं कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है. राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था. अब हमलोगों ने 40 रुपये के स्थान पर 20 रुपये प्रति थाली की दर से गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गई है."

    राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी क्षतिपूर्ति

    सीएम नीतीश ने आगे कहा, "‘दीदी की रसोई’ का प्रति थाली न्यूनतम खर्च लगभग 40 रुपये है, इसलिए 20 रुपये प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी. सस्ता एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध होने से बाह्य मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी. राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हमलोगों ने इस व्यवस्था को राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमण्डल कार्यालयों, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिकारियों को निदेशित कर दिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके."

    ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की जेब में हर महीने आएंगे 1100 रुपये, महिलाओं के लिए भी नीतीश सरकार का खास तोहफा