Bihar Election 2025: बिहार में आज एक बार फिर लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू हो गया है. गुरुवार, 6 नवंबर की सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राज्य के मतदाता आज न सिर्फ अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनेंगे, बल्कि कई राजनीतिक दिग्गजों के भविष्य का फैसला भी उनके हाथों में है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर जनता के निर्णय से तय होगा कि किसकी राजनीतिक जमीन मजबूत होगी और किसकी पकड़ कमजोर. इस चरण में करीब 3 करोड़ 75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जो 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. हर मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे.
इन क्षेत्रों में हो रहा है मतदान
आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें प्रमुख नाम हैं. आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सोनबर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कुशेश्वर अस्थान, बेनीपुर, दरभंगा, हायाघाट, जाले, गायघाट, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरौली, गोपालगंज, सिवान, छपरा, हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, बिहारशरीफ, पटना साहिब, दानापुर, आरा, बक्सर और राजपुर समेत कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र. राजधानी पटना से लेकर सीमांचल और मिथिलांचल तक, हर इलाके में आज सुबह से ही मतदाताओं की कतारें मतदान केंद्रों पर देखी जा रही हैं.
पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर
इस चरण को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि आज के मतदान में कई दिग्गज नेताओं का भविष्य तय होने जा रहा है. सबसे पहले नाम आते हैं दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के, जिनकी साख इस चरण में परखी जाएगी. इसके साथ ही 15 मंत्रियों की किस्मत भी जनता के मतों से तय होगी विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, मदन सहनी, नीतीन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेश सादा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डॉ. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू. वहीं, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिंह, अमरेन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा और श्रेयसी सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं का भी भाग्य आज मतपेटियों में बंद होगा.
दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण के बाद अब राज्य की नजरें दूसरे चरण पर टिकेंगी, जिसमें 11 नवंबर 2025 को 122 सीटों के लिए मतदान होगा. पूरे राज्य के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे, जो यह तय करेंगे कि इस बार जनता किसे सत्ता की चाबी सौंपती है.
मतदाताओं में उत्साह, आयोग ने कही पारदर्शिता की बात
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. युवा से लेकर बुजुर्ग तक, हर वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित नजर आया.चुनाव आयोग ने दावा किया है कि इस बार भी पूरा मतदान पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होगा. निगरानी के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हर मतदान केंद्र पर सख्त चौकसी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: कल 121 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट, 1314 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला; जानें चुनाव आयोग की तैयारी