सामने आई बिग-बॉस 19 के ट्रॉफी की झलक...किसकी चमकेगी किस्मत? कौन बनेगा इस सीजन का विनर

    रियलिटी टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. घर के अंदर का तनाव, मुकाबले की आग और आख़िरी दिनों का उत्साह सब मिलकर इस सीज़न को बेहद खास बना रहे हैं.

    Bigg Boss 19 Trophy First Look Out know who will be out
    Image Source: Social Media

    रियलिटी टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. घर के अंदर का तनाव, मुकाबले की आग और आख़िरी दिनों का उत्साह सब मिलकर इस सीज़न को बेहद खास बना रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नज़दीक आ रहा है, दर्शकों की नज़रें अब सिर्फ़ एक चीज़ पर टिक गई हैं, इस बार ट्रॉफी किसे मिलेगी?


    ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले शो की सबसे बड़ी चीज़—विजेता की ट्रॉफी—का पहला लुक सामने आ गया है. जिओ हॉटस्टार ने टॉप 5 फाइनलिस्ट को यह ट्रॉफी दिखाते ही घर के माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई. अमाल मलिक, फरहाना भाट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना इसे देखकर बेहद उत्साहित नज़र आए. इस साल की ट्रॉफी डिजाइन पूरी तरह बदली हुई है. चमकदार सिल्वर फिनिश, क्रॉस-हैंड पैटर्न और हीरों की चमचमाती परत इसे बेहद प्रीमियम और स्पेशल बनाती है.

    मालती चाहर का सफर खत्म, फिनाले से पहले हुईं एलिमिनेट

    फिनाले की रेस में शामिल मालती चाहर के लिए यह सफर उम्मीद से पहले ही खत्म हो गया. मिड-वीक एलिमिनेशन में उन्हें सबसे कम वोट मिले और उन्हें शो छोड़ना पड़ा. उनकी विदाई से घर के अंदर भावनात्मक माहौल बना और खासकर प्रणित मोरे visibly दुखी दिखाई दिए. मालती ने इस सीज़न में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और अपने छोटे से सफर में दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा.

    ग्रैंड फिनाले की तारीख, टाइमिंग और खास प्रसारण

    बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है. जिओ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा इसे रात 9 बजे लाइव स्ट्रीम करेंगे, जबकि कलर्स टीवी पर दर्शक इसे रात 10:30 बजे देख पाएंगे. हमेशा की तरह सलमान खान एक भव्य अंदाज़ में इस फिनाले को होस्ट करने वाले हैं.

    इस सीज़न के यादगार चेहरे

    बिग बॉस 19 कई नए और पुराने चेहरों की वजह से पूरे सीज़न चर्चा में रहा. अवेज दरबार, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, नगमा मिराजकर, बसीर अली, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा और नीलम गिरी जैसे नाम लगातार सुर्खियों में बने रहे.इसी तरह, मृदुल तिवारी, कुणिका सदानंद, प्रणित मोरे, नतालिया जानोसजेक, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट ने भी शो में अपनी मजबूत पहचान बनाई. वाइल्ड कार्ड के रूप में मालती चाहर और शहबाज बादेशा की एंट्री ने शो की कहानी में नया मोड़ जोड़ा.फिनाले से पहले माहौल पूरी तरह रोमांच से भरा हुआ है. घर में मौजूद टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच मुकाबला बेहद कड़ा है. ट्रॉफी का ग्लैमर, जनता की धड़कनें और फिनाले की तैयारियां—सब मिलकर इस सीज़न को शानदार अंत देने जा रही हैं.

    यह भी पढ़ें:  क्या T-सीरीज के मालिक का हो रहा तलाक? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी