क्या T-सीरीज के मालिक का हो रहा तलाक? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

    बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इंटरैक्टिव सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी पर कम बोलने वाली दिव्या इस बार खुलकर सामने आईं.

    T series divya khosla divorce humor breakout know remarks
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इंटरैक्टिव सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी पर कम बोलने वाली दिव्या इस बार खुलकर सामने आईं—अपनी प्रोफेशनल लाइफ, मेंटल हेल्थ और शादीशुदा जीवन तक पर candid होकर बोलीं.

    जब एक फैन ने इंडस्ट्री की टॉक्सिसिटी और वहां की असलियत पर सवाल किया, तो दिव्या ने बिना झिझके अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार लगती है, अंदर से उतनी ही मुश्किल. उनके शब्दों में बॉलीवुड में रहना बिल्कुल मगरमच्छों के बीच होने जैसा है. यहां टिकना आसान नहीं, लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहना सबसे जरूरी है. मैं कभी अपने करियर के लिए अपनी आत्मा से समझौता नहीं करूंगी—काम मिलता है तो ठीक, नहीं मिलता तो भी ठीक.दिव्या ने बताया कि उनका मानना है कि लंबे समय तक वही लोग टिकते हैं, जिनके कर्म साफ होते हैं और जो अपने काम के प्रति सच्चे होते हैं.

    किस फिल्म से सबसे ज्यादा जुड़ी हैं दिव्या?

    एक अन्य फैन ने उनसे पूछा कि कौन-सी फिल्म उनके दिल के सबसे करीब है. इस पर दिव्या ने ‘सावी’ का नाम लिया. उन्होंने बताया कि यूके की कड़ाके की सर्दी में minus 10 डिग्री में लगातार 42 दिनों तक शूट करना आसान नहीं था, लेकिन पूरी टीम और प्रोडक्शन इतना शानदार था कि पूरा अनुभव यादगार बन गया.

    तलाक की अफवाहों पर दिव्या का साफ जवाब

    हाल ही में मीडिया में उनके तलाक की चर्चाएं खूब उठीं. इस पर एक फैन ने सीधे सवाल किया—क्या उनका और भूषण कुमार का तलाक हो चुका है?दिव्या ने इस पर स्पष्ट जवाब दिया नहीं, मेरा कोई तलाक नहीं हुआ. लेकिन मीडिया हर थोड़ी देर में मेरा तलाक करवाना जरूर चाहती है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उनकी और टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की शादी 2005 में हुई थी, और दोनों अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह committed हैं.

    आखिरी बार कहां दिखी थीं दिव्या?

    दिव्या को हाल ही में फिल्म ‘एक चतुर नार’ में देखा गया, जहां उन्होंने नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म में उन्होंने एक गरीब महिला का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. कहानी एक मजबूत संदेश के साथ आगे बढ़ती है और दिव्या की परफॉर्मेंस ने इसमें जान डाल दी.

    यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना-पलाश की शादी को लेकर पलक ने तोड़ी चुप्पी, अफवाहों के बीच बताई असली वजह