टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 न सिर्फ टीआरपी के लिहाज से हिट रहा, बल्कि कंटेस्टेंट्स को मिली लोकप्रियता ने भी इसे सबसे चर्चित सीजनों में शामिल कर दिया. शो खत्म होने के बाद भले ही घर के अंदर की लड़ाइयां थम गई हों, लेकिन बाहर आते ही वही प्रतिद्वंद्वी अब दोस्ती निभाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में दुबई में आयोजित एक खास रीयूनियन पार्टी ने फैंस को फिर से बिग बॉस 19 की यादों में लौटा दिया.
इस खास इवेंट में शो के लगभग सभी चर्चित चेहरे एक ही छत के नीचे नजर आए. दुबई में हुए इस रीयूनियन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दुबई पार्टी में दिखी सितारों की पूरी टोली
इस रीयूनियन में अभिषेक बजाज, अश्लूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, बसीर अली, नतालिया, आवेज दरबार, नगमा मिरजकर, मालती चाहर, नीलम गिरी, कुनिका और तान्या मित्तल जैसे कई चर्चित नाम शामिल रहे. सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आए, जिसने साफ कर दिया कि शो के अंदर की नाराजगी अब पीछे छूट चुकी है. अश्लूर कौर लगातार इस रीयूनियन से जुड़ी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने आवेज दरबार, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था. वहीं एक अन्य वीडियो में प्रणित मोरे, मालती चाहर को मनाते दिखाई दिए, जिसने फैंस का ध्यान खींचा.
फैशन और ग्लैमर ने भी बटोरी सुर्खियां
इस इवेंट में फैशन का तड़का भी खूब देखने को मिला. फरहाना भट्ट रेड ड्रेस में सबकी नजरों का केंद्र बनी रहीं, जबकि तान्या मित्तल लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. मालती चाहर ने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनकर एलिगेंट लुक कैरी किया. गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ पार्टी में पहुंचे, वहीं नेहल चुडासमा और बसीर अली भी इस जश्न का हिस्सा बने. सिंगर अमाल मलिक अपने पिता डब्बू मलिक के साथ नजर आए. हालांकि, इस रीयूनियन में शहबाज बदेशा की गैरमौजूदगी खली. पहले यह भी खबर थी कि फरहाना भट्ट और अमाल मलिक अपने पुराने कमिटमेंट्स के चलते दुबई ट्रिप कैंसिल कर सकते हैं, लेकिन आखिरकार दोनों पार्टी में शामिल हुए और जमकर एन्जॉय करते दिखे.
क्यों यादगार रहा बिग बॉस 19 का सफर
बिग बॉस 19 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. इस सीजन की कई लड़ाइयां और कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं. शो के दौरान मेकर्स पर पक्षपात के आरोप भी लगे. बीच सीजन में अभिषेक बजाज और बसीर अली का बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि दोनों को टॉप-5 का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. फिनाले में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंततः गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की और सीजन का शानदार अंत किया. अब यह दुबई रीयूनियन एक बार फिर साबित करता है कि बिग बॉस सिर्फ लड़ाइयों का नहीं, बल्कि रिश्तों और यादों का भी खेल है.
यह भी पढ़ें: राखी दूस-दूस.. क्या धुरंधर के पहले पार्ट की तरह दूसरे में भी होगा इस तरह का सॉन्ग? खुद सिंगर ने किया रिवील