इस साल रिलीज़ हुई फिल्म धुरंधर ने सिर्फ अपनी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से ही नहीं, बल्कि अपने म्यूज़िक से भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. फिल्म के लगभग सभी गाने चार्ट्स पर छाए रहे, लेकिन एक ट्रैक ऐसा रहा जिसने भाषा की दीवार तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर जबरदस्त सनसनी मचा दी. हम बात कर रहे हैं फ्लिपेराची के गाने ‘फस्ला (Fa9la)’ की, जिस पर अनगिनत रील्स बनीं और जिसने फिल्म को एक अलग पहचान दिला दी.
अब जब ज़्यादातर दर्शक धुरंधर देख चुके हैं और इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो एक सवाल लगातार उठ रहा है—क्या धुरंधर 2 में भी ऐसा ही कोई धमाकेदार गाना देखने को मिलेगा? खासकर, क्या फ्लिपेराची की एनर्जी फिर से लौटेगी? इस सवाल पर अब खुद सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है.
फ्लिपेराची ने दिया इशारा, सरप्राइज बरकरार
इंडिया टुडे से बातचीत में फ्लिपेराची ने अपनी लोकप्रियता को लेकर कहा कि उन्हें अब भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि भारत में उनका गाना इस कदर पसंद किया गया. उन्होंने बताया कि हर दिन उनके सोशल मीडिया डीएम्स मैसेजेस से भर जाते हैं और लोग लगातार उन्हें टैग कर रहे हैं. जब उनसे सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या धुरंधर 2 में उनका कोई नया ट्रैक सुनने को मिलेगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह सबकुछ अभी बताना नहीं चाहते. हालांकि, उनके शब्दों से इतना साफ हो गया कि कुछ न कुछ ज़रूर पक रहा है और मेकर्स कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं.
कौन हैं फ्लिपेराची और भारत से क्या है उनका कनेक्शन?
फ्लिपेराची का असली नाम हुस्साम असीम है और वह बहरीन के रहने वाले हैं. एक दिलचस्प बात यह है कि स्थानीय प्रतिबंधों के कारण वह खुद धुरंधर फिल्म नहीं देख पाए, लेकिन इसके बावजूद भारत से मिले प्यार ने उन्हें भावुक कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि भारतीय दर्शकों को भले ही गाने के बोल पूरी तरह समझ न आए हों, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इसे अपनाया, वह उनके लिए बेहद खास है.फ्लिपेराची ने यह भी खुलासा किया था कि उन्हें अक्षय खन्ना का काम काफी पसंद है और फिल्म में उनके परफॉर्मेंस ने उन्हें खासा प्रभावित किया.
डांस सीन से जुड़े मजेदार किस्से भी हुए वायरल
धुरंधर के गाने ‘फस्ला’ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी सामने आए हैं. फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक के मुताबिक, शूटिंग के दौरान माहौल काफी गंभीर था और किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अचानक डांस सीन शुरू हो जाएगा. बताया जाता है कि अक्षय कुमार ने उस सीन में अपने मन से स्टेप्स किए, जिसके बाद सेट पर मौजूद हर शख्स खुद को थिरकने से रोक नहीं पाया.अब देखना दिलचस्प होगा कि धुरंधर 2 में मेकर्स किस तरह का म्यूज़िकल सरप्राइज लेकर आते हैं और क्या फ्लिपेराची एक बार फिर भारतीय दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती रफ्तार, 13वें दिन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का हाल