चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, एक झटके में 15% दाम गिरे! जानें अभी क्या चल रहा भाव

MCX Silver Price: 29 जनवरी को चांदी ने नए रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एक दिन में 4 लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार किया था. MCX पर इस रिकॉर्ड के साथ चांदी 4.20 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी.

Big fall in the price of silver price fell by 15% in one stroke the trending price right now
Image Source: Social Media

MCX Silver Price: 29 जनवरी को चांदी ने नए रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एक दिन में 4 लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार किया था. MCX पर इस रिकॉर्ड के साथ चांदी 4.20 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी. लेकिन इसके ठीक अगले दिन, 30 जनवरी को चांदी की कीमतों ने अचानक तेज गिरावट दर्ज की. 

निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह एक बड़ा झटका था. चांदी की कीमत 60 हजार रुपए के अंतर के साथ नीचे गिर गई और अब 3,39,910 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. विश्लेषकों के अनुसार, इस तेजी से गिरावट का कारण हफ्ते के दौरान मार्केट में बिकवाली का बढ़ना और वैश्विक स्तर पर कमोडिटी में उतार-चढ़ाव रहा है.

MCX पर चांदी में 15% की गिरावट, लोअर सर्किट लगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 30 जनवरी को चांदी की कीमत में अचानक 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट ने चांदी को लोअर सर्किट पर ला दिया. ट्रेडिंग के दौरान चांदी का भाव 59,983 रुपए तक नीचे गया, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया.

अगर 29 जनवरी के रिकॉर्ड हाई 4,20,048 रुपए प्रति किलो से तुलना करें तो शुक्रवार को चांदी में करीब 80 हजार रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. इस तेजी से आई गिरावट ने निवेशकों के मनोबल को भी प्रभावित किया है.

सोने में भी बिकवाली तेज, रिकॉर्ड से हुई बड़ी गिरावट

सिर्फ चांदी ही नहीं, बल्कि सोने की कीमतों में भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोने का भाव पिछले बंद स्तर 1,83,962 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 1,80,499 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला.

पिछले सत्र में सोने ने 1,93,096 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार किया था, लेकिन शुक्रवार को बिकवाली की तेज धार ने कीमतों को लगातार नीचे खींचा. शाम 3:43 बजे तक सोने की कीमत 1,69,652 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गई. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग में बदलाव के कारण यह बड़ी गिरावट आई है.

बाजार में उतार-चढ़ाव का असर निवेशकों पर

चांदी और सोने में रिकॉर्ड से अचानक आई गिरावट ने निवेशकों के लिए चेतावनी का संदेश दिया है. कमोडिटी मार्केट में ऐसी तेज उतार-चढ़ाव की स्थितियों में निवेशकों को सतर्क रहना जरूरी है. विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि इस समय लंबी अवधि की रणनीति अपनाई जाए और तात्कालिक मार्केट की उछाल-गिरावट में फंसे बिना सोच-समझकर निवेश करने से बचा जाए.

ये भी पढ़ें- परमाणु ठिकानों पर बढ़ाई सुरक्षा, मिट्टी डालकर सील किया एंट्री गेट... ट्रंप की धमकी से खौफ में ईरान