Bigg Boss 19: कौन होंगे इस बार शो का हिस्सा? ये 18 नाम हुए फाइनल; देखें लिस्ट

    रिएलिटी शोज़ की दुनिया में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 19 दर्शकों के सामने आने को पूरी तरह तैयार है. लंबे समय से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.

    Big Boss Season 19 List Confirmed know contestant name details
    Image Source: Social Media

    रिएलिटी शोज़ की दुनिया में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 19 दर्शकों के सामने आने को पूरी तरह तैयार है. लंबे समय से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स की कन्फर्म लिस्ट सामने आ चुकी है और इसमें टीवी से लेकर म्यूजिक और सोशल मीडिया की दुनिया के कई चर्चित नाम शामिल हैं.


    इस बार बिग बॉस के घर में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री फाइनल हो चुकी है. इनमें कुछ ऐसे नाम हैं जो पहले से ही इंडस्ट्री में पहचान बना चुके हैं, वहीं कुछ इंटरनेट सेंसेशन पहली बार इस मंच पर नजर आएंगे. 

    जानिए कौन-कौन होंगे बिग बॉस 19 का हिस्सा

    इस सीजन में जिन चेहरों को देखने को मिलेगा, वे हैं अश्नूर कौर, नेहल चुदासमा, नगमा मिराजकर, तानिया मित्तल, नटाइला, नीलम गिरी, जीशान कादरी, गौरव खन्ना, बसीर अली, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, शहबाज बादेशा, प्रणित मोरे, डीनो जेम्स, कुनीचका सदानंद, अतुल किशन. इन नामों को देखकर साफ है कि इस बार का सीजन ग्लैमर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा.

    माइक टायसन की एंट्री पर बनी उत्सुकता

    एक और दिलचस्प चर्चा यह है कि अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शो की टीम ने उन्हें ऑफर भेजा है, हालांकि अभी तक माइक टायसन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. अगर वे वाकई एंट्री लेते हैं, तो यह बिग बॉस के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली एंट्री हो सकती है.

    कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस 19?

    बिग बॉस का नया सीजन पहले से ज्यादा दमदार होने वाला है. इस बार शो को 3 नहीं, पूरे 5 महीनों तक ऑन-एयर रखने की योजना है. शो कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. साथ ही, डिजिटल दर्शकों के लिए यह JioCinema जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा. 

    यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस