Bigg Boss OTT Season 4: कब होगा टेलीकास्ट? ये अपडेट कर देगा आपको खुश; सलमान खान ही होंगे होस्ट!

    Big Boss OTT Season 4: रिएलिटी शोज़ की दुनिया में 'बिग बॉस' का नाम हर साल नए चर्चाओं के साथ लौटता है. इस बार भी शो से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. एक ओर जहां 'बिग बॉस 19' को लेकर पहले कहा जा रहा था कि यह जुलाई 2025 में टीवी पर आएगा.

    Big Boss Ott Season 4 When Will telecast know update
    Image Source: Social Media

    Big Boss OTT Season 4: रिएलिटी शोज़ की दुनिया में 'बिग बॉस' का नाम हर साल नए चर्चाओं के साथ लौटता है. इस बार भी शो से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. एक ओर जहां 'बिग बॉस 19' को लेकर पहले कहा जा रहा था कि यह जुलाई 2025 में टीवी पर आएगा, वहीं अब नई जानकारी सामने आई है कि इससे पहले फैंस को ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ का तोहफा मिलने वाला है.

    अगस्त में होगा 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' का प्रीमियर


    लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. और खास बात ये है कि इस बार भी शो को खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. बता दें कि ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को करण जौहर, दूसरे को सलमान खान और तीसरे को अनिल कपूर ने होस्ट किया था. अब एक बार फिर भाईजान की वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

    प्रतिभागियों की तलाश शुरू


    सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने शो के लिए जून-जुलाई से ही सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है. इस बार भी शो में बड़ी हस्तियों को शामिल किए जाने की तैयारी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं कि इस बार कौन-कौन 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने जा रहा है.

    टीवी वाले 'बिग बॉस' के लिए करना होगा इंतजार


    'बिग बॉस' के टीवी वर्जन यानी ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी काफी अटकलें थीं. पहले कहा जा रहा था कि यह शो जुलाई में टीवी पर आएगा, लेकिन अब साफ हो गया है कि टीवी वाला बिग बॉस अक्टूबर या नवंबर के बाद ही प्रसारित होगा. साथ ही इस बार शो का टेलीकास्ट टाइम साढ़े पांच महीने तक का हो सकता है, जो अब तक की सबसे लंबी अवधि होगी. इससे पहले यह खबरें सामने आ रही थीं कि शो के क्रिएटिव मतभेदों के चलते 'बिग बॉस 19' शायद सोनी टीवी पर शिफ्ट हो जाए. लेकिन अब यह पुष्टि हो चुकी है कि बिग बॉस का अगला सीजन कलर्स चैनल पर ही प्रसारित होगा.

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की नहीं होगी एंट्री


    इस बार बिग बॉस में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को शामिल नहीं किए जाने की खबर भी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स अब शो को और गंभीर और हाई-प्रोफाइल बनाने के लिए टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने नामों पर फोकस कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें:  ताहा शाह बदुशा की दुनिया में धूम, कान्स में 'हीरामंडी' और 'पारो' के लिए मिला वर्ष के प्रभावशाली अभिनेता का खिताब