पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भारी बेइज्जती, बीच मैच में अंपायर ने छीनी गेंद; जानें पूरा मामला

    Shaheen Afridi BBL 2025-26: बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 का दूसरा मुकाबला जीलॉन्ग में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना पहला बीबीएल मैच खेला.

    Big Bash League 2025-26 Brisbane Heat and Melbourne Renegades Pakistani bowler Shaheen Afridi
    Image Source: Social Media

    Shaheen Afridi BBL 2025-26: बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 का दूसरा मुकाबला जीलॉन्ग में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना पहला बीबीएल मैच खेला. हालांकि, उनके इस डेब्यू को लेकर उम्मीदें काफी थीं, लेकिन मैदान पर उनकी प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ.

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सबसे बड़ी भूमिका मैथ्यू सीफर्ट ने निभाई, जिन्होंने 102 रन की शतकीय पारी खेली. इस प्रदर्शन की वजह से रेनेगेड्स ने विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया.

    शाहीन अफरीदी का महंगा डेब्यू

    ब्रिस्बेन हीट के लिए डेब्यू कर रहे शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने 2.4 ओवर में कुल 43 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं लिया. उनका इकॉनमी रेट 16.0 से ऊपर का रहा, जो टी20 लीग के लिहाज से बेहद महंगा है.

    सबसे बड़ी समस्या तब सामने आई जब शाहीन ने अपने तीसरे ओवर में दो हाई फुल टॉस (बीमर) गेंदें फेंकी. क्रिकेट के नियमों के अनुसार, एक ओवर में दो बार खतरनाक बीमर फेंकने पर अंपायर गेंदबाज को आगे गेंदबाजी करने से रोक सकते हैं. इसी नियम के तहत शाहीन को तीसरे ओवर के बीच में ही गेंदबाजी से हटा दिया गया.

    शुरुआत से ही शाहीन महंगे साबित हुए. पहले ओवर में उन्होंने 9 रन दिए. दूसरे ओवर में 10 रन और तीसरे ओवर में केवल 4 गेंदों में 15 रन लुटा दिए. इसमें 3 नो-बॉल भी शामिल थीं. इस कारण उनका डेब्यू काफी खराब रहा और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.

    मोहम्मद रिजवान का डेब्यू भी सामान्य

    ब्रिस्बेन हीट के लिए मैदान पर मौजूद दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके. रिजवान इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम की ओर से बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए केवल 4 रन ही बना पाए. हालांकि, उनकी टीम ने उनका स्कोर कवर किया और 212 रन तक पहुंचने में सफलता पाई.

    टीम प्रदर्शन और आगे की चुनौतियां

    ब्रिस्बेन हीट की ओर से शाहीन और रिजवान दोनों ही खिलाड़ी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं दे सके. वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने पहले ही ओवर में मजबूत स्थिति बना ली थी, जिससे मैच में दबाव बना रहा.

    विशेष रूप से शाहीन अफरीदी के लिए यह डेब्यू एक सीखने वाला अनुभव साबित हो सकता है. टी20 लीग में इन शुरुआतों का असर खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर भी पड़ता है. आगामी मैचों में उनके लिए प्रदर्शन सुधारना और महंगे ओवर को नियंत्रित करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

    यह भी पढ़ें- सफेद रंग, 67 इंच हाइट.. पंजाब से हरियाणा आए इस घोड़े की कीमत जान रह जाएंगे दंग; डाइट सुन चकरा जाएगा दिमाग