नई दिल्ली/मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) भोजपुरी के उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे लाखों प्रशंसकों को रहता है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान खेसारी लाल अभिनीत फिल्मों में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है. 'मेहंदी लगाकर रखना' जैसी फिल्मों में तो उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई है. अब खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म "रंग दे बसंती" का न्यू लुक सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि यह फिल्म सैनिक के जीवन पर है और इसमें वह बहुत ही आक्रामक रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान की अहम भूमिका में हैं.
जनवरी में होगा ट्रेलर रिलीज
एसआर के म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तली बनी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत फिल्म 'रंग दे बसंती' के नए लुक ने रिलीज से पहले ही दर्शकों में इसका क्रेज बढ़ा दिया है. फिल्म के नए लुक में एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे खेसारीलाल यादव बहुत ही आकर्षक लग रहे हैं. यह यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी, लेकिन इसकी तारीख का एलान अब तक नहीं हुआ है. इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं, जबकि सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है.
आजमगढ़ और कश्मीर में हुई है शूटिंग
खेसारीलाल यादव शूटिंग के एक्सपीरियंस को लेकर कहा कि फिल्म 'रंग दे बसंती' की शूटिंग कश्मीर की बर्फीली वादियों में हुई और वहां के मौसम उतार-चढ़ाव में शूट करना टीम के लिए आसान नहीं था. खेसारी लाल यादव ने कोएक्ट्रेस रति पांडेय की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रति पांडेय उस सर्दी में डटी रहीं और अपना बेस्ट दिया. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शुरू हुई, तो वहां गर्मी प्रचंड थी और वहां डायना, जो मेरी को स्टार हैं, उनके बर्दाश्त से गर्मी बाहर थी. बावजूद इसके फिल्म शानदार बनी है और उन्होंने दर्शकों से अपील है कि वे फिल्म जरुर देखें.
सोनू पांडेय, रितु चौहान भी अहम भूमिका में
उधर, निर्माता रौशन सिंह का कहना है कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होगा और ट्रेलर अगले साल 2024 की जनवरी महीने में आएगा. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के अलावा सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. इसके अतिरिक्त अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव ,राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी और श्रद्धा नवल ने भी अहम भूमिका निभाई है.