डॉ. जितेंद्र सिंह को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त है: डॉ. जगदीश चंद्र

    Leadership Summit Mumbai: मुंबई में सोमवार 24 नवंबर को भारत 24 की Leadership Summit भारत के विज़न, विकास और विमर्श का बड़ा मंच का शानदार आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे. डॉ जगदीश चंद्र ने जितेन्द्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा "डॉ. जितेंद्र केवल जम्मू कश्मीर नहीं आज भारत के सीनियर पॉलिटिशियंस और एक कॉम्पिटेंट मिनिस्टरर्स की श्रेणी में पहली पंक्ति का नाम है.

    Bharat 24 Leadership Summit mumbai jitendra singh jagdeesh chandra
    Bharat 24

    Leadership Summit Mumbai: मुंबई में सोमवार 24 नवंबर को भारत 24 की Leadership Summit भारत के विज़न, विकास और विमर्श का बड़ा मंच का शानदार आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे. डॉ जगदीश चंद्र ने जितेन्द्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा "डॉ. जितेंद्र केवल जम्मू कश्मीर नहीं आज भारत के सीनियर पॉलिटिशियंस और एक कॉम्पिटेंट मिनिस्टरर्स की श्रेणी में पहली पंक्ति का नाम है. वे आज की राजनीति में उन चंद लोगों में है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है." 

    उन्होंने आगे कहा, " उनकी राजनीति एक स्थाई राजनीति की तरह चलती है. उसमें उतार-चढ़ाव, उछल कूद, मैनपुलेशंस ये सब नहीं होते. तीन चुनाव जीत चुके हैं. 15 साल हो चुके हैं. और जब भी टीवी पर मैं इनकी तस्वीर देखता हूं, प्रधानमंत्री जी की तस्वीर देखता हूं. उनके साथ जो दो-तीन लोग चलते हैं, उसमें आप भी होते हैं. और वह तो फोटो फ्रेम अब ऐसा हो गया है कि 15 साल से तो मैं देख रहा हूं न जाने कितने सालों और ऐसा ही चलेगा."

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, "मोदी जी के आशीर्वाद से और उनके प्रेरणा से डॉ. जितेंद्र सिंह उनके आभा मंडल में एक स्थाई चेहरा हैं. तो बहुत अच्छा लगता है. बहुत खुशी होती है. अभी पिछले दिनों प्रधानमंत्री जी कश्मीर गए थे और वहां श्रीनगर लद्दाख का जो टनल है उसका पहला जो भाग था फर्स्ट फज़ उसका उद्घाटन हुआ. दूसरे भाग की तैयारी है. तो यह जम्मू कश्मीर और देश के कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक अद्भुत क्रांति है जिसे कहना चाहिए. और जम्मू कश्मीर का सवाल है तो आप देखिए किसानों के पानी का मुद्दा हो रावी का पानी जा रहा हो पाकिस्तान पंजाब खास करके पंजाब तो अब जम्मू कश्मीर के किसानों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए. इसका प्रयास इन्होंने किया."

    उन्होंने आगे कहा, "विकास की जो बात है तो कि्तवार में एक एयरपोर्ट बनाने की बात चल रही है. बहुत बड़ी क्रांति की बात है ये. और कुल मिला के आप देखिए कि वहां पे जो लोकल रिक्रूटमेंट्स हैं उनमें लोकल लेवल पे कोई करप्शन नहीं हो,भ्रष्टाचार नहीं हो तो आपने इंटरव्यू का सिस्टम भी खत्म करवा दिया. केवल रिटन टेस्ट के आधार पे जो है वो प्रतियोगिता का फैसला होगा. कंपटीशन का फैसला होगा. किसी प्रकार के मैनपुलेशन की वहां जो है वह आपको गुंजाइश नहीं दिखाई देगी."

    डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, "तो कुल मिला क्या है कि प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से आप जम्मू एंड कश्मीर में विकास की एक नई कथा लिख रहे हैं. एक नई गाथा लिख रहे हैं. जिसके लिए हम आपका स्वागत करते हैं और आज विकसित भारत 2047 जो नरेंद्र मोदी का एक सपना है, एजेंडा है उसे जम्मू कश्मीर में लागू करने में जितेंद्र सिंह का अहम रोल है. इसके लिए हमारी ओर से उन्हें शुभकामनाएं और इस आशा के साथ कि आने वाले 4 वर्षों में 5 वर्षों में जम्मू कश्मीर का जो डेवलपमेंट का एजेंडा है जो कश्मीर का विकसित भारत का एजेंडा है उसे और आगे ले जाएंगे."

    यह भी पढ़ें- गाली दी तो जवाब भी सार्वजनिक होगा... खेसारी पर फिर भड़के निरहुआ, कहा- वो पागल हो गए थे