गाली दी तो जवाब भी सार्वजनिक होगा... खेसारी पर फिर भड़के निरहुआ, कहा- वो पागल हो गए थे

    Khesari Lal Yadav vs Dinesh Lal Yadav Nirahua: बिहार की राजनीति में भोजपुरी सितारों के बीच तनातनी अब सोशल मीडिया से लेकर चुनावी मंच तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. विधानसभा चुनाव के बाद भी इन सितारों के बीच की खटपट थमती नहीं दिख रही है.

    If you abuse, the answer will also be public Nirahua again got angry at Khesari
    Image Source: Social Media

    Khesari Lal Yadav vs Dinesh Lal Yadav Nirahua: बिहार की राजनीति में भोजपुरी सितारों के बीच तनातनी अब सोशल मीडिया से लेकर चुनावी मंच तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. विधानसभा चुनाव के बाद भी इन सितारों के बीच की खटपट थमती नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में अपने बयान में खेसारी लाल यादव को लेकर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया. 

    निरहुआ ने खुलासा किया कि यदि कोई सार्वजनिक तौर पर गाली देता है तो उसे सार्वजनिक रूप से ही सजा मिलनी चाहिए, और इसके लिए उन्होंने खेसारी को उदाहरण के तौर पर सामने रखा.

    “बाजार में गाली दी, तो बाजार में ही जवाब मिलेगा”

    एक यूट्यूब इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव के दौरान कई बार सार्वजनिक मंच पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसे व्यक्तिगत तौर पर नहीं, बल्कि जनता के सामने जवाबदेही का मामला बताया. निरहुआ ने कहा, “अगर कोई अकेले में माफी मांगता है तो हम कह देंगे खुश रहो, लेकिन अगर सार्वजनिक मंच पर गाली दी तो जवाब भी सार्वजनिक होगा.”

    उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव की भीड़ देखकर वह पागल हो गए थे और दूसरों को चुनौती देने लगे. निरहुआ ने इसे अहंकार और अति आत्मविश्वास बताया, जो उन्हें सार्वजनिक मंच पर संयम खो देने पर मजबूर कर गया.

    भोजपुरी सितारों की राजनीति में टकराव

    निरहुआ ने अपने बयान में यह भी कहा कि खेसारी लाल यादव की आदत रही है कि सभा में गाली देते हैं और बाद में फोन करके माफी मांग लेते हैं. उनका कहना था कि चुनाव के दौरान खेसारी ने मनोज तिवारी, रवि किशन और उनके जैसे अन्य सितारों पर भी तीखे आरोप लगाए, लेकिन ये सभी सितारे बिना किसी विवाद के अपनी भूमिका निभा रहे थे.

    बीते चुनाव में आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया था. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के रवि किशन, पवन सिंह और मनोज तिवारी की ओर से किए गए हमलों पर खेसारी ने भी तीखे बयान दिए थे. हालांकि चुनाव समाप्ति के बाद एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव रवि किशन के पैर छूते भी नजर आए थे, जिससे इस विवाद का एक नया मोड़ भी सामने आया.

    यह भी पढ़ें- Public Holiday: दिल्ली-यूपी में 25 नवंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद?