Bank Holidays in July 2025: जुलाई 2025 की शुरुआत नए स्कूल सेशन, त्योहारों और छुट्टियों की चहल-पहल के साथ हो रही है. इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी महीने भर की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप स्कूल फीस जमा करने जा रहे हैं या फिर कोई बड़ा फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने का प्लान है, तो पहले से तारीखें देख लें, वरना आखिरी वक्त में बैंक बंद मिलने पर परेशानी हो सकती है.
13 दिन बैंक रहेंगे बंद
इस बार जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें शनिवार, रविवार के अलावा कई क्षेत्रीय और धार्मिक अवसर शामिल हैं. उत्तराखंड, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे राज्यों में स्थानीय पर्वों की वजह से अलग-अलग तारीखों पर छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में यह ज़रूरी है कि आप अपनी ज़रूरतों के मुताबिक बैंक विज़िट की योजना पहले से बना लें.
अब बात करते हैं उन विकल्पों की, जो छुट्टियों में आपके काम आएंगे. बैंक बंद होने के बावजूद आप UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, ATM और कार्ड पेमेंट्स जैसे डिजिटल साधनों से लेन-देन आसानी से कर सकते हैं. UPI से 24x7 ट्रांजैक्शन मुमकिन है, IMPS से तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं और NEFT सेवा भी अब हर दिन हर समय उपलब्ध है. यानी छुट्टी हो या कामकाजी दिन, डिजिटल पेमेंट्स से आपको रुकने की ज़रूरत नहीं है.
जुलाई महीने की छुट्टियां इस प्रकार हैं
इसके बाद 6, 13, 20 और 27 जुलाई को रविवार है, जबकि 12 और 26 जुलाई को क्रमशः दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 14 जुलाई को मेघालय में दीनखलाम, 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला, 17 और 19 जुलाई को मेघालय में यू तिरोत सिंग की पुण्यतिथि और केर पूजा के चलते अवकाश रहेगा. अंत में, 28 जुलाई को सिक्किम में द्रुक्या त्शे-जी पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे. तो अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम है—जैसे लोन क्लियर करना, डीडी बनवाना, चेक क्लीयर कराना या डॉक्यूमेंट जमा करना—तो इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए समय रहते काम निपटा लें.
यह भी पढ़ें: भारत को मिला 'तमाल': नौसेना की ताकत में जुड़ा एक और अभेद्य युद्धपोत, दुश्मनों की नींद उड़ी