'भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करेगा बांग्लादेश', भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच आग से खेल रहे यूनुस!

    बांग्लादेश के एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल के विवादास्पद बयान ने दक्षिण एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है.​

    Bangladesh will occupy seven northeastern states Yunus India-Pakistan
    यूनुस | Photo: ANI

    ​जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए लगातार कार्रवाई की है, जिससे पाकिस्तान में सैन्य प्रतिक्रिया की आशंका गहरा गई है. इस बीच, बांग्लादेश के एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल के विवादास्पद बयान ने दक्षिण एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है.​

    बांग्लादेशी मेजर जनरल का विवादास्पद बयान

    रिटायर्ड बांग्लादेशी मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस संदर्भ में चीन के साथ एक संयुक्त सैन्य प्रणाली पर विचार करना आवश्यक है. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में खटास देखी जा रही है.​

    मोहम्मद यूनुस का बयान

    बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध दोनों के हित में हैं और इसे बनाए रखना आवश्यक है. यूनुस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस विषय पर चर्चा की है. हालांकि, रहमान के बयान ने इस प्रयास को चुनौती दी है.​

    भारत की प्रतिक्रिया

    भारत ने रहमान के बयान को गंभीरता से लिया है और इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह माना है. भारत ने बांग्लादेश से इस बयान पर स्पष्टीकरण की मांग की है और इसे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए खतरे के रूप में देखा है.

    ये भी पढ़ेंः शहबाज को अब पूरी तरह कंट्रोल करेगी पाकिस्तानी सेना, ISI चीफ को NSA बनाने का क्या है दांव?