नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के दिनों में द्विपक्षीय रिश्तों में खटास साफ दिखाई देने लगी है. एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच व्यापारिक रोक-टोक बढ़ रही है, वहीं अब यह विवाद रक्षा क्षेत्र तक भी पहुंच गया है. ताजा घटनाक्रम में बांग्लादेश सरकार ने भारत की सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) को दिया गया 180 करोड़ रुपये का रक्षा ऑर्डर रद्द कर दिया है.
समुद्री जहाज निर्माण का सौदा रद्द
कोलकाता की यह प्रतिष्ठित कंपनी भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए जहाज निर्माण और मरम्मत का कार्य करती है. बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी डायरेक्टरेट जनरल डिफेंस परचेज ने GRSE को एक आधुनिक समुद्री जहाज बनाने का ऑर्डर दिया था. 61 मीटर लंबा और 15.8 मीटर चौड़ा यह जहाज 13 समुद्री मील की गति से चलने में सक्षम था और इसे 24 महीने की अवधि में तैयार किया जाना था.
हालांकि, अब इस 21 मिलियन डॉलर (करीब 180 करोड़ रुपये) के सौदे को बांग्लादेश की ओर से अचानक रद्द कर दिया गया है. यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक विवाद पहले से ही चल रहे हैं.
व्यापार में भी तकरार
पिछले हफ्ते भारत ने बांग्लादेश से आने वाले करीब 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6,600 करोड़ रुपये) के सामान पर रोक लगा दी थी, जो बांग्लादेशी आयात का लगभग 42% हिस्सा है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब बांग्लादेश पहले ही भारतीय धागे, चावल और अन्य उत्पादों के आयात पर रोक लगा चुका है. इसके अलावा, बांग्लादेश ने भारतीय कार्गो पर ट्रांजिट शुल्क भी लगा दिया है, जिससे व्यापारिक संबंधों में और तनाव पैदा हो गया है.
बदलती राजनीतिक दिशा और चीन की बढ़ती नज़दीकी
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में यह बदलाव बांग्लादेश में राजनीतिक परिवर्तन के बाद सामने आया है. अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से नई अंतरिम सरकार, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की भूमिका अहम मानी जा रही है, चीन के साथ अधिक नजदीकी दिखा रही है. हाल ही में बांग्लादेश ने चीन के साथ 2.1 अरब डॉलर के नए समझौते किए हैं, जो भारत के लिए एक रणनीतिक चिंता का विषय बन सकते हैं.
शेयर बाजार में GRSE का प्रदर्शन
हालांकि रक्षा सौदे के रद्द होने की खबर के बावजूद गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला. बुधवार को NSE पर कंपनी का शेयर 4.43% बढ़कर 2,500.5 रुपये पर बंद हुआ. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 54.7% और पिछले 12 महीनों में 109.6% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ भी पिछले साल की तुलना में 118% बढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः अमृत भारत स्टेशन योजना : 18 राज्य, 86 जिले, 103 नए रेलवे स्टेशन... पीएम मोदी आज देंगे करोड़ों की सौगात