नई दिल्लीः देश में रेलवे और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किए गए 103 नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. ये स्टेशन देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में तैयार किए गए हैं. करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने ये स्टेशन आधुनिक तकनीक, क्षेत्रीय संस्कृति और यात्री सुविधाओं के लिहाज से एक नया मानक स्थापित करेंगे.
रेलवे के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत कुल 1,300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इस योजना में स्टेशन डिज़ाइन को क्षेत्रीय पहचान और सांस्कृतिक विरासत के अनुसार तैयार किया जा रहा है. जिन राज्यों में इन स्टेशनों का उद्घाटन होगा, उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य शामिल हैं.
राजस्थान को बड़ी सौगात, बीकानेर में PM की यात्रा
उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना से होगी, जिसके बाद वे स्थानीय स्थापत्य कला से सजे देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.
देशनोक स्टेशन को पारंपरिक शैली में मंदिर के स्वरूप में तैयार किया गया है, जिसमें खूबसूरत मेहराबें और सजावटी खंभे शामिल हैं. इसी मौके पर प्रधानमंत्री बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
स्टेशन अपग्रेडेशन के साथ नई ट्रेनें और ट्रैक भी
राजस्थान के आठ प्रमुख स्टेशनों—फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड—का नवीनीकरण किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री चूरू से सादुलपुर के बीच 58 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन की नींव भी रखेंगे. साथ ही कई रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण कार्य जैसे सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.
सड़क और ऊर्जा क्षेत्र में भी नई पहलें
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा केवल रेल क्षेत्र तक सीमित नहीं है. वे सड़क परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र में भी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इनमें पुष्कर में तीन अंडरपास, एनएच-11 और एनएच-70 का चौड़ीकरण, और कुल सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं, जिन पर लगभग 4,850 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में मजबूती
डीडवाना और कुचामन में नई सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखकर प्रधानमंत्री स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को फिर से स्पष्ट करेंगे. इसके साथ ही सिरोही और मेवाड़ में पावरग्रिड के ट्रांसमिशन सिस्टम को उन्नत बनाने की परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः सीमा पार से दुस्साहस का करारा जवाब, BSF ने नष्ट कीं पांच पाकिस्तानी चौकियां; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह