बांग्लादेश ने सारी हदें कीं पार, भारत के राज्यों को नक्शे में शामिल कर पाक जनरल को किया भेंट

    India Bangladesh Conflict: ढाका में हुई एक अहम मुलाकात ने दक्षिण एशिया की राजनीति में नई हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के शीर्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की, और दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई. 

    Bangladesh crossed all limits included Indian states in the map and presented it to Pak General
    Image Source: Social Media/X

    India Bangladesh Conflict: ढाका में हुई एक अहम मुलाकात ने दक्षिण एशिया की राजनीति में नई हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के शीर्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की, और दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई. 

    हालांकि यह मुलाकात सकारात्मक संदेश देने के लिए थी, लेकिन चर्चा का केंद्र बन गई वह तस्वीर, जिसे यूनुस ने जनरल मिर्जा को भेंट की, तस्वीर में बांग्लादेश का नक्शा भारत के असम और पूर्वोत्तर राज्यों को शामिल करते हुए दिखाया गया.

    ढाका के ‘जमुना’ गेस्ट हाउस में कूटनीतिक गहमागहमी

    यह मुलाकात ढाका के प्रतिष्ठित स्टेट गेस्ट हाउस ‘जमुना’ में हुई, जहां दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. बातचीत में आर्थिक, व्यापारिक और रक्षा सहयोग को नई दिशा देने पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश के अवसर और रक्षा सहयोग को विस्तारित करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया. दोनों पक्षों ने माना कि अब समय है जब इस्लामाबाद और ढाका को अपने आर्थिक रिश्तों को नए स्तर पर ले जाना चाहिए.

    “साझा विरासत से नए रिश्ते तक” 

    बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनरल मिर्जा ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि कराची और चटगांव के बीच शिपिंग रूट शुरू किया जा चुका है, और जल्द ही ढाका-कराची हवाई सेवा भी शुरू की जा सकती है.

    वैश्विक तनाव और फेक न्यूज पर चर्चा

    बैठक में वैश्विक परिदृश्य पर भी बात हुई. दोनों देशों के नेताओं ने मध्य पूर्व और यूरोप में जारी युद्धों पर चिंता जताई और शांति बहाली की जरूरत पर बल दिया. साथ ही, फेक न्यूज और मिसइन्फॉर्मेशन के प्रसार को क्षेत्रीय अस्थिरता का बड़ा कारण बताते हुए साझा प्रयासों की बात की गई.

    उच्चस्तरीय मौजूदगी और रिश्तों में नया अध्याय

    इस मुलाकात में बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान, एसडीजी कोऑर्डिनेटर लमिया मुर्शिद, और पाकिस्तान के हाई कमिश्नर इमरान हैदर भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कहा कि यह मीटिंग दोनों देशों के बीच संवाद को फिर से जीवित करने की दिशा में एक कूटनीतिक पहल है.

    हाल के वर्षों में रिश्ते ठंडे जरूर पड़े थे, लेकिन यह मुलाकात शायद ढाका और इस्लामाबाद के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत बन सकती है, बशर्ते कि वह विवादित तस्वीर आगे कोई नई कूटनीतिक मुश्किल न खड़ी कर दे.

    यह भी पढ़ें- आखिरी बार अलविदा... रोहित शर्मा ने किया भावुक पोस्ट, पढ़कर हिटमैन के फैंस हो जाएंगे इमोशनल