आखिरी बार अलविदा... रोहित शर्मा ने किया भावुक पोस्ट, पढ़कर हिटमैन के फैंस हो जाएंगे इमोशनल

    रोहित शर्मा ने अपने हालिया ट्वीट में सिडनी एयरपोर्ट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपने ट्रैवल बैग के साथ मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं. लेकिन तस्वीर से ज़्यादा चर्चा उनके कैप्शन ने बटोरी. फैंस ने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि शायद रोहित अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी बार खेलकर लौट रहे हैं.

    Rohit Sharma latest tweet after India vs Australia series hints at ODI retirement
    Image Source: Social Media

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के समापन के बाद रोहित शर्मा ने सिडनी को अलविदा कहते हुए ऐसा ट्वीट किया जिसने क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया. सिडनी में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाने वाले हिटमैन ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से तस्वीर साझा की और लिखा “एक आखिरी बार, सिडनी को अलविदा.” यह एक साधारण वाक्य नहीं था, बल्कि एक ऐसा कैप्शन जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और उनके संभावित रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं फिर से तेज़ कर दीं.

    सिडनी से लौटते वक्त किया भावनात्मक पोस्ट

    रोहित शर्मा ने अपने हालिया ट्वीट में सिडनी एयरपोर्ट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपने ट्रैवल बैग के साथ मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं. लेकिन तस्वीर से ज़्यादा चर्चा उनके कैप्शन ने बटोरी. फैंस ने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि शायद रोहित अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी बार खेलकर लौट रहे हैं. कई प्रशंसकों ने कमेंट्स में लिखा “अगर यह आखिरी बार है, तो आपने हमें हमेशा गर्व महसूस कराया.”

    सिडनी में भारत को दिलाई शानदार जीत

    सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलता दिखा. उन्होंने सिडनी की पिच पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली और भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
    उनकी यह इनिंग सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं थी, बल्कि उनकी क्लासिक टाइमिंग और शॉट सेलेक्शन का प्रदर्शन थी. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया.

    सीरीज़ में सबसे चमकदार खिलाड़ी बने हिटमैन

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. पर्थ में भले ही वे सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए हों, लेकिन एडिलेड में उन्होंने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. सिडनी पहुंचते ही उन्होंने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया और नाबाद 121 रन जड़ दिए. पूरी सीरीज़ में उनके बल्ले से 202 रन निकले और उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि जब फॉर्म में हों, तो उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं.

    ऑस्ट्रेलिया में रोहित का सुनहरा रिकॉर्ड

    ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रोहित शर्मा हमेशा से ही अलग लय में नजर आए हैं. उन्होंने यहां अब तक 33 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 56.67 के शानदार औसत से 1530 रन बनाए हैं.
    इतना ही नहीं, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (9) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. कंगारू टीम के गेंदबाज़ों के खिलाफ उनकी बैटिंग ने हमेशा यह साबित किया है कि उन्हें विदेशी धरती पर खेलना किसी चुनौती से कम नहीं लगता.

    सिडनी में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने एक भावुक बयान दिया. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है. मुझे यहां का माहौल, दर्शक और चुनौतीपूर्ण पिचें बहुत पसंद हैं. शायद बतौर क्रिकेटर, इसके बाद मैं यहां फिर कभी नहीं आऊँगा.” उनके इस बयान के बाद जब उन्होंने “एक आखिरी बार, सिडनी को अलविदा” लिखा, तो फैंस ने इसे उनके वनडे रिटायरमेंट की झलक के रूप में देखा.

    ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज की हार का बदला टी20 में लेगी टीम इंडिया, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का कैसा है रिकॉर्ड