उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दम घुटने की वजह से पांच मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार तड़के दरगाह इलाके की राजगढ़िया राइस मिल का ड्रायर फट गया. इसके बाद वहां आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरी मिल में धुंआ भर गया, जिसके कारण मिल में काम कर रहे मजदूर बेहोश होकर इधर-उधर गिरने लगे. हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जहरीले धुएं की चपेट में आने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मिल के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे श्रमिकों ने जैसे ही ऊपरी हिस्से में जाकर ड्रायर के पास पहुंचने की कोशिश की, वे जहरीले धुएं की चपेट में आ गए. दम घुटने के कारण पांच श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई. प्राथमिक दृष्टि में यह हादसा लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा प्रतीत हो रहा है.
फायर ऑफिसर विशन गोंड ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया, “आठ लोग धुएं का स्रोत जानने ड्रायर के पास गए थे. लेकिन वहां जहरीला धुआं भर चुका था, जिससे वे बेहोश हो गए. अग्निशमन दल ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश पांच की जान नहीं बचाई जा सकी.”
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के आसमान में लगातार गरज रहे वायुसेना के विमान, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या होने वाला है?