Avatar Fire And Ash Box Office Collection Day 9: जेम्स कैमरून की प्रसिद्ध साई-फाई फिल्म सीरीज 'अवतार' का तीसरा पार्ट, 'अवतार 3', भारत में अपनी रिलीज के 9 दिन बाद भी जबरदस्त कमाई कर रहा है. जहां एक ओर बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्में जैसे 'धुरंधर' भी इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना रही हैं, वहीं 'अवतार 3' लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है और इसके सामने हाल ही में रिलीज हुई फिल्में भी फीकी पड़ती नजर आ रही हैं.
'अवतार 3' की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़
जेम्स कैमरून की इस साई-फाई फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद एक हफ्ते में भारत में 109.5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, फिल्म के 8वें दिन की कमाई 7.65 करोड़ रुपये थी, जो अब तक एक दिन में सबसे कम कमाई थी. लेकिन 9वें दिन फिल्म की कमाई में फिर से तेजी देखी गई है. 8:20 बजे तक फिल्म ने 7.22 करोड़ रुपये और जोड़कर कुल 124.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा अभी फाइनल नहीं है, और इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं.
'अवतार 3' टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के करीब
फिल्म की बढ़ती कमाई को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि 'अवतार 3' बहुत जल्द भारत में टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सैक्निल्क के मुताबिक, भारत में टॉप 10 कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' है, जिसने 131.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. अगर 'अवतार 3' इसे पीछे छोड़ने में कामयाब होती है, तो वह टॉप 10 लिस्ट में 10वें नंबर पर आ जाएगी. फिल्म की आज की कमाई की स्पीड और आगामी संडे की छुट्टी को देखते हुए इसके टॉप 10 में आने का पूरा अनुमान है.
पैंडोरा की दुनिया में एक और सफल यात्रा
'अवतार 3' एक बार फिर पैंडोरा ग्रह की दिलचस्प और आकर्षक कहानी पर आधारित है, जिसे जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया है. इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म ने भारत में जबरदस्त सफलता हासिल की है. इसके पिछले पार्ट, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', ने भारत में 391.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस सफलता को देखते हुए, 'अवतार 3' से भी बहुत उम्मीदें थीं और यह फिल्म अब तक उन उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर ने अक्षय खन्ना को कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी, फिल्म छोड़ने की भी वजह आई सामने