पुतिन के घर हमले के दावे पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? ट्रंप भी भड़के

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक नई और गंभीर खबर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्थायी आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है.

    Attacked on putin house pm modi first reaction on it trump also got angry
    Image Source: Social Media

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक नई और गंभीर खबर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्थायी आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों के बाद दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है. भारत ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को लेकर गहरी चिंता जताते हुए सभी पक्षों से संयम और शांति के रास्ते पर लौटने की अपील की है.

    रूस का दावा है कि यूक्रेन की ओर से 91 लंबी दूरी के ड्रोन मॉस्को के उत्तर में स्थित नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया.

    पीएम मोदी का सख्त संदेश: बातचीत ही समाधान

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें बेहद चिंताजनक हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संघर्ष खत्म करने और स्थायी शांति हासिल करने का एकमात्र रास्ता कूटनीति और संवाद है. पीएम मोदी ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचें जो पहले से चल रहे शांति प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकती है.

    डोनाल्ड ट्रंप ने जताई नाराजगी

    इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह हमला बिल्कुल गलत समय पर हुआ है और इससे रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की बची-खुची उम्मीदों को भी झटका लगा है. ट्रंप के मुताबिक, इस हमले की जानकारी खुद राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें फोन कर दी. ट्रंप ने कहा कि पुतिन इस घटना से बेहद नाराज और आहत हैं.

    ट्रंप-पुतिन के बीच फोन पर बातचीत

    हमले के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. ट्रंप ने बताया कि पुतिन ने सुबह-सुबह उन्हें कॉल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. बातचीत के दौरान पुतिन ने इसे अपने लिए बड़ा झटका बताया. ट्रंप ने इस पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह इस तरह की हिंसक घटनाओं के खिलाफ हैं और मानते हैं कि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं. उनका कहना है कि पहले से जारी युद्ध के बीच इस तरह की घटनाएं संघर्ष को और ज्यादा भड़का सकती हैं.

    आगे क्या बढ़ेगा तनाव?

    विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस घटना की पुष्टि होती है तो यह रूस-यूक्रेन युद्ध को और अधिक खतरनाक मोड़ पर ले जा सकती है. फिलहाल पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि रूस आगे क्या कदम उठाता है और क्या कूटनीतिक प्रयासों को फिर से मजबूत किया जा सकेगा या नहीं.

    यह भी पढ़ें: 'उनकी आत्मा को शांति मिले', खालिदा जिया के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख