नॉर्थ ईस्ट को दहलाने की साजिश नाकाम, असम पुलिस ने IMK के 11 आतंकियों को किया गिरफ्तार; बांग्लादेशी कनेक्शन निकला

    IMK Terrorists Arrested: असम और त्रिपुरा में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े जिहादी नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया है. गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महंत ने मंगलवार को बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

    North East Assam Police arrested 11 IMK terrorists Bangladeshi connection found out
    Image Source: ANI

    IMK Terrorists Arrested: असम और त्रिपुरा में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े जिहादी नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया है. गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महंत ने मंगलवार को बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सीधे बांग्लादेश के सक्रिय कट्टरपंथी समूहों के निर्देश पर काम कर रहे थे और पूर्वोत्तर के सामाजिक और राजनीतिक माहौल को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे.

    पुलिस ने सोमवार रात असम के बारपेटा, चिरांग, बक्सा और दरांग जिलों के साथ-साथ त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इस ऑपरेशन में दस आरोपी असम से और एक त्रिपुरा से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध 'इमाम महमूद काफिला' (IMK) मॉड्यूल से है, जो ‘गजवतुल हिंद’ की विचारधारा को फैलाने और मुस्लिम दबदबा कायम करने की योजना में सक्रिय थे.

    बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ी गतिविधियां

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है. जेल से रिहा हुए IMK के आमिर ने भारत विरोधी साजिशों को सक्रिय किया. जामात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB), अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) और अल-कायदा (AQIS) के सीनियर लीडरों ने भारतीय मॉड्यूल को सक्रिय करने के आदेश दिए थे. इस नेटवर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए नए सदस्यों की भर्ती, कट्टरपंथ फैलाने और फंड जुटाने का काम किया.

    युवाओं को बनाया जा रहा था निशाना

    सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के युवा इस नेटवर्क के लिए खास निशाने पर थे. असम सेल में बारपेटा का तमीम, बांग्लादेशी नागरिक उमर और खालिद के नेतृत्व में सक्रिय था. ‘पूर्वा आकाश’ नामक ग्रुप का इस्तेमाल युवा वर्ग को कट्टरपंथी विचारों में ढालने, प्रशिक्षण देने और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करने में किया जा रहा था.

    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

    असम में पकड़े गए 10 आरोपियों की पहचान नसीम उद्दीन उर्फ तमीम (24), जुनाब अली (38), अफराहिम हुसैन (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद (40), मोहम्मद सिद्दीक अली (46), रसीदुल आलम (28), महिबुल खान (25), शारुक हुसैन (22) और मोहम्मद दिलबर रजाक (26) के रूप में हुई है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरे पूर्वोत्तर में जिहादी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

    ये भी पढ़ें- पहलगाम अटैक और अहमदाबाद प्लेन क्रैश.. साल 2025 की वो 5 बड़ी घटनाएं, जिन्हें कभी भुला नहीं पाएंगे