CBSE 10th-12th Board Exam Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव, देखें नई तारीखें

    CBSE 10th-12th Board Exam Date Reschedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. बोर्ड ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.

    CBSE 10th-12th Board Exam Date Changed in the dates of 10th and 12th board exam, see new dates
    Image Source: Social Media

    CBSE 10th-12th Board Exam Date Reschedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. बोर्ड ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. यह बदलाव खासकर उन विषयों के लिए किया गया है जिनकी परीक्षा पहले एक ही दिन में आयोजित होनी थी. CBSE ने इस संबंध में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

    सीबीएसई के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 मार्च 2026 को होने वाली कुछ परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये परीक्षाएं अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएंगी. 10वीं बोर्ड का तिब्बती और जर्मन जैसी भाषाओं का एग्जाम अब 11 मार्च 2026 को होगा. वहीं, 12वीं बोर्ड का लीगल स्टडीज का एग्जाम अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित होगा. अन्य सभी विषयों की परीक्षाओं की तारीख अपरिवर्तित रहेगी.

    बदलाव का कारण

    सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में तारीख बदलने का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रशासनिक कारणों की वजह से किया गया है. संभवतः एक ही दिन में होने वाली परीक्षाओं की व्यवस्था और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस नई जानकारी को सभी छात्रों और अभिभावकों तक समय रहते पहुंचाएं.

    डेटशीट और परीक्षा की शुरुआत

    इस बार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट 30 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी थी. यह डेटशीट प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम से 110 दिन पहले जारी की गई थी. इस साल बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. नए अपडेट के अनुसार, 10वीं बोर्ड की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को समाप्त होगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को खत्म होगी.

    छात्रों की तैयारी पर असर

    इस बदलाव के कारण छात्रों को अपनी तैयारी और टाइमटेबल में संशोधन करना होगा. जिन विषयों की परीक्षा नई तारीख पर हो रही है, उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी. अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से भी अपेक्षा की जा रही है कि वे छात्रों को आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करें.

    ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: दुनिया ने देखा भारत की नारी शक्ति का जलवा, इस साल हासिल किए कई बड़े मुकाम