भारतीय राजनीति के सबसे चर्चित परिवारों में शामिल नेहरू–गांधी परिवार एक बार फिर निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में है. इस बार वजह किसी राजनीतिक फैसले की नहीं, बल्कि घर में होने जा रही एक नई शुरुआत की है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपने रिश्ते को अगली मंज़िल तक ले जाने का फैसला कर लिया है. वर्षों की दोस्ती और समझ के बाद अब उनकी ज़िंदगी में अवीवा बेग स्थायी रूप से जुड़ने जा रही हैं.
सात साल का साथ, अब सगाई का रिश्ता
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग का रिश्ता बीते करीब सात सालों से चला आ रहा था. इस लंबे समय में दोनों ने एक-दूसरे को नज़दीक से जाना और समझा. अब इस रिश्ते को उन्होंने सगाई के ज़रिए एक नई पहचान दी है. गांधी परिवार में शादी की तैयारियों की चर्चा के साथ ही अवीवा बेग का नाम भी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है.
अवीवा बेग नाम की भाषाई जड़ें
अवीवा बेग एक ऐसा नाम है, जिसमें अलग-अलग संस्कृतियों की झलक मिलती है. ‘अवीवा’ शब्द को अक्सर हिब्रू और अरबी मूल से जोड़ा जाता है. इस शब्द का भावार्थ जीवन, रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा माना जाता है. वहीं ‘बेग’ उपनाम का संबंध तुर्की और फारसी परंपरा से है, जहां इसका अर्थ सम्मानित, प्रतिष्ठित या अधिकार रखने वाले व्यक्ति से लगाया जाता है.
नाम में छिपा सांस्कृतिक सम्मान
इतिहास में ‘बेग’ शब्द का इस्तेमाल मध्य एशिया और फारसी प्रभाव वाले क्षेत्रों में खास पहचान रखने वाले लोगों के लिए किया जाता रहा है. यह शब्द सत्ता, सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक रहा है. जब ‘अवीवा’ जैसे सौम्य और अर्थपूर्ण शब्द के साथ यह जुड़ता है, तो नाम में गरिमा और विशिष्टता दोनों झलकने लगती हैं.
कितना प्रचलित है यह नाम
अवीवा बेग नाम भारत में बहुत आम नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मौजूदगी देखी जाती है. खासतौर पर मध्य पूर्व, यूरोप और यहूदी या मुस्लिम परिवारों में यह नाम सुनने को मिलता है. अपनी दुर्लभता और अलग पहचान के कारण यह नाम भीड़ से अलग नजर आता है और आधुनिक सोच का प्रतीक माना जाता है.
एक नए अध्याय की शुरुआत
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई सिर्फ एक पारिवारिक खबर नहीं है, बल्कि यह दो संस्कृतियों और परंपराओं के मेल का संकेत भी देती है. गांधी परिवार में इस नए नाम के जुड़ने के साथ ही लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है, और सबकी निगाहें अब आने वाले नए अध्याय पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं अविवा बेग, जो बनने वाली हैं वाड्रा परिवार की बहू