तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि दयाबेन वापस शो में कब दिखेंगी. अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस पर बात की है और साफ कर दिया है कि दयाबेन का किरदार जल्द ही शो में लौटेगा, लेकिन इस बार नई एक्ट्रेस के साथ.
दिशा वकानी नहीं लौटेंगी शो में
दयाबेन का किरदार अब तक एक्ट्रेस दिशा वकानी निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने कई साल पहले शो छोड़ दिया था. तब से वो अपने परिवार के साथ हैं और टीवी की दुनिया से दूर हैं. कई बार खबरें आईं कि वो वापसी करेंगी, लेकिन अब असित मोदी ने साफ कर दिया है कि दिशा वकानी शो में नहीं लौट रही हैं.
नई दयाबेन की तलाश पूरी होने वाली है
असित मोदी ने बताया कि उन्होंने दयाबेन के किरदार के लिए कुछ नई एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. बहुत जल्द फैंस को नई दयाबेन देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा "हम दिशा वकानी को मिस करते हैं, लेकिन अब हम उनके जैसा ही कोई टैलेंटेड आर्टिस्ट ढूंढ रहे हैं, जो इस किरदार को उतनी ही खूबसूरती से निभा सके."
कब होगी दयाबेन की वापसी?
दयाबेन के किरदार की शो में वापसी को लेकर अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. असित मोदी ने कहा कि फैंस को बहुत जल्द दयाबेन फिर से शो में नजर आएंगी – हालांकि इस बार नई एक्ट्रेस के रूप में.
फैंस को मिली राहत की खबर
दयाबेन के चाहने वाले अब राहत की सांस ले सकते हैं. भले ही दिशा वकानी की वापसी न हो रही हो, लेकिन शो में उनका पॉपुलर किरदार फिर से नजर आएगा और गोकुलधाम सोसायटी एक बार फिर "हे मां! माताजी!" से गूंजेगी.