इस्लामाबाद/लंदन: पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर फौजी गलियारों में गूंज रही है — और इस बार आरोप किसी पत्रकार या राजनेता ने नहीं, बल्कि सेना के ही एक पूर्व अधिकारी ने लगाए हैं.
मेजर (रिटायर्ड) आदिल राजा, जो अब लंदन में निर्वासन में रह रहे हैं और खुद को व्हिसलब्लोअर बताते हैं, ने एक चौंकाने वाला दावा किया है- जनरल आसिम मुनीर न सिर्फ पाकिस्तान के आर्मी चीफ बने रहना चाहते हैं, बल्कि उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा राष्ट्रपति बनने की है और कथित रूप से वे अपने साले को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
मशर्रफ स्टाइल गेम प्लान?
आदिल राजा का दावा है कि ये पूरा प्लान जनरल परवेज़ मुशर्रफ के दौर की याद दिलाता है — पहले अराजकता फैलाओ, फिर खुद को देश का "मसीहा" बताकर सत्ता हथिया लो. उन्होंने कहा कि जनरल मुनीर ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया है और अब पाकिस्तान की सिविल सत्ता को पीछे धकेल कर सैन्य वर्चस्व की ओर बढ़ रहे हैं.
राजा के मुताबिक, यह सब एक सुनियोजित योजना के तहत किया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान में लोकतंत्र को नियंत्रित और कमजोर किया जा सके.
SLAPP केस: कोर्ट के जरिए ‘चुप कराने की रणनीति’?
राजा ने बताया कि उनके खिलाफ UK में एक मानहानि का केस दर्ज कराया गया है, जिसे वो SLAPP (Strategic Lawsuit Against Public Participation) केस कह रहे हैं — यानी वो मुकदमे जो आलोचकों को चुप कराने के लिए किए जाते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह केस आईएसआई और सेना की रणनीति है, ताकि वह खुलकर बोल न सकें. राजा का दावा है कि UK की काउंटर टेरर यूनिट ने उन्हें नौ महीने तक जांचा, लेकिन आतंकवाद के किसी भी आरोप से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. अब, कानूनी रास्ते से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
कानूनी आतंकवाद और हमले के आरोप
आदिल राजा ने दावा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और कुछ सैन्य अधिकारी UK की न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि आलोचकों को न केवल केसों में घसीटा जा रहा है, बल्कि उन पर फिजिकल अटैक भी करवाए जा रहे हैं.
एक चौंकाने वाली घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके केस के एक गवाह शाहजाद अकबर पर UK में एसिड अटैक हुआ, और इस हमले के पीछे भी उन्होंने ISI की संलिप्तता की आशंका जताई.
परिवार भी निशाने पर
राजा ने बताया कि पाकिस्तान में उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया है. उनकी मां को घर में नजरबंद कर दिया गया है और उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, ताकि आदिल पाकिस्तान वापस न लौट सकें.
उनका आरोप है कि उनके परिवार के सभी नागरिक अधिकार खत्म कर दिए गए हैं और यह दबाव की रणनीति है.
कोर्ट मार्शल और 14 साल की सजा
पाकिस्तान सरकार ने आदिल राजा को Official Secrets Act के तहत अनुपस्थिति में कोर्ट मार्शल कर 14 साल की सजा सुनाई है. लेकिन राजा का कहना है कि उनका असली ‘अपराध’ सिर्फ इतना है कि उन्होंने पाक सेना के राजनीतिक दखल, सत्ता खेल, और भ्रष्टाचार को उजागर किया.
ये भी पढ़ें- ईरान का सपना चकनाचूर... इजरायल ने सीजफायर से ठीक पहले परमाणु वैज्ञानिक को किया था ढेर, देखें रिपोर्ट