दुबई: पाकिस्तान ने वर्चुअल सेमीफाइनल कहे जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक टक्कर 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी.
इस ऐतिहासिक फाइनल की राह पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बेहद कड़े मुकाबले में हराकर बनाई. सुपर-4 राउंड के निर्णायक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से शिकस्त दी और फाइनल में भारत से भिड़ने का टिकट पक्का कर लिया.
गेंदबाजों का जलवा, बल्लेबाजों की परीक्षा
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए. टॉस बांग्लादेश ने जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शुरूआत पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रही, महज 49 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.
पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके
शुरुआती बल्लेबाजों में साहिबजादा फरहान सिर्फ 4 रन, फखर जमान 13 रन और सैम अयूब खाता भी नहीं खोल सके. मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हारिस ने 31 रन, मोहम्मद नवाज ने 25 रन, और शाहीन अफरीदी ने तेज 19 रन की पारी खेलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.
फहीम अशरफ ने भी आखिरी ओवरों में 9 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 135 तक पहुंच सका.
बांग्लादेश की गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को शुरुआत में ही झकझोर दिया. मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को भी 2-2 विकेट मिले. हालांकि, बल्लेबाज इस बढ़िया प्रदर्शन का फायदा नहीं उठा सके.
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश
136 रनों का लक्ष्य बेशक बड़ा नहीं था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसे कठिन बना दिया. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी.
शुरुआत से ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. ओपनर परवेज हुसैन एमन पहली ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए, उन्हें शाहीन अफरीदी ने चलता किया.
इसके बाद तौहीद ह्रदोय (10 गेंद में 5 रन) और सैफ हसन (15 गेंद में 18 रन) भी संघर्ष करते नजर आए. मिडिल ऑर्डर में नुरुल हसन (21 गेंद में 16 रन), मेहदी हसन (11 गेंद में 10 रन) और जाकिर अली (9 गेंद में 5 रन) ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन रन रेट लगातार बढ़ता रहा.
बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ही कुछ देर टिक सके, उन्होंने 30 रन बनाए, मगर वो भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.
पाकिस्तान की गेंदबाजी: शाहीन और रऊफ ने मचाया कहर
एशिया कप का पहला भारत-पाक फाइनल
पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे. पिछले 41 वर्षों में इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच कई यादगार मुकाबले हुए, लेकिन फाइनल में आमना-सामना कभी नहीं हुआ.
इस मुकाबले के लिए क्रिकेट फैन्स बेहद उत्साहित हैं. भारत ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी, और अब पाकिस्तान की एंट्री के साथ यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास में दर्ज होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- YouTube का नया AI फीचर, बच्चे नहीं देख पाएंगे गलत कंटेंट, पेरेंट्स को जरूर होनी चाहिए जानकारी