'अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा', तनाव के बीच जेडी वेंस से बोले थे PM मोदी

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को दो-टूक निर्देश दिए हैं. “वहां से अगर गोली चलेगी, तो यहां से गोला जाएगा.” यह निर्देश स्पष्ट करता है कि भारत अब आतंकवाद और सीमा पार हमलों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रहा है.

    If Pakistan does anything then the response will be even more devastating pm modi to jd vance
    File Image Source ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को दो-टूक निर्देश दिए हैं. “वहां से अगर गोली चलेगी, तो यहां से गोला जाएगा.” यह निर्देश स्पष्ट करता है कि भारत अब आतंकवाद और सीमा पार हमलों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रहा है.

    पीएम मोदी ने जेडी वेंस से क्या कहा?

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत के दौरान पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख को बेझिझक स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो भारत का जवाब और अधिक कठोर और निर्णायक होगा.

    सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था, कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस करना. इसके अलावा और कोई बात नहीं है. अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं. मेरा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है. हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे. हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.

    'बात सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर होगी'

    प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब कश्मीर या किसी अन्य मुद्दे पर पाकिस्तान से कोई वार्ता नहीं करेगा. बातचीत की एकमात्र शर्त यह होगी कि पाकिस्तान आतंकियों को भारत को सौंपे. उन्होंने यह भी कहा, "हमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है, और न ही हम इसकी अनुमति देंगे." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, "हमारा स्टैंड अब स्पष्ट है कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और एकमात्र विषय जो बचा है, वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना."

    पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बड़ी सैन्य कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया. इसमें कई कुख्यात आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कुछ शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हर हमले को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को उसकी सीमा में ही करारा जवाब दे दिया. भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया.

    पाकिस्तान ने की सीजफायर की पहल

    सैन्य स्तर पर हुए इस बड़े नुकसान के बाद पाकिस्तान ने भारत के समक्ष संघर्षविराम (Ceasefire) का प्रस्ताव रखा. दोनों देशों ने उच्च स्तरीय बातचीत के बाद इस प्रस्ताव को आपसी सहमति से लागू किया. हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि सीजफायर किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा.

    ये भी पढ़ें: 'पोखरण परीक्षण याद करने का दिन..', भारत-पाक सीजफायर के बाद PM मोदी का पहला बयान, जानें क्या कहा?