स्टीव जॉब्स से जुड़ा एक बेहद खास चेक गुरुवार की रात नीलामी में लगभग 87,940 डॉलर (लगभग 72.8 लाख रुपये) में बिका. यह चेक Apple कंपनी के संस्थापक सदस्यों में से एक, स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़निएक और रोनाल्ड जी वेन द्वारा साइन किया गया था. खास बात यह है कि यह चेक Apple कंपनी के आवेदन से सिर्फ चार दिन पहले लिखा गया था, जो ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है.
चेक की खासियत क्या है?
यह चेक Wells Fargo बैंक का था, जिसमें 47.50 डॉलर का भुगतान Pacific Telephone (जो उस समय AT&T की सेवा थी) को किया गया. यह चेक नंबर 6 था, जबकि इससे पहले नीलामी में जो चेक नंबर 2 से 5 बिका गया था, उनमें इस प्रकार के हस्ताक्षर या विवरण नहीं थे. इस चेक के पीछे जॉब्स, वोज़निएक और वेन के नाम के साथ-साथ उस आंसरिंग सर्विस का पता भी लिखा है, जो कंपनी ने शुरुआती दिनों में जॉब्स के घर के गैराज से संचालित की थी. नामों के आगे ‘DBA Apple Computer Company’ लिखा हुआ है, जिसे बैंक टेलर ने खुद चेक पर लिखा था ताकि बाउंस होने पर पता चल सके कि यह किसका चेक है.
रोनाल्ड वेन की कंपनी छोड़ने की कहानी
रोनाल्ड वेन ने 12 अप्रैल 1976 को Apple को छोड़ दिया था. उनका मानना था कि जॉब्स कंपनी को बहुत बड़ा जोखिम में डाल रहे हैं. वेन के अनुसार, जब Apple की शुरुआत हुई, तो जॉब्स ने 50 कंप्यूटर जो अभी बने नहीं थे, उन्हें पहले ही The Byte Shop नामक दुकान को बेच दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्ट्स Cramer Electronics से लीं, जिनका भुगतान तब किया जाएगा जब Byte Shop से पैसे मिलेंगे. वे कम्पनी के दस्तावेज़ 1 अप्रैल 1976 को तैयार करने वाले वेन ने बताया कि वे कंपनी की स्थिति से पूरी तरह अनजान थे. उन्हें यह भी पता नहीं था कि जॉब्स पहले से ही दुनिया को बता रहे थे कि कंपनी बन चुकी है.
रिस्क और निराशा के बीच का फैसला
वे बताते हैं कि उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया कि वेन को जॉब्स की गैर-जिम्मेदारियों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा. उस समय वेन 42 वर्ष के थे और आर्थिक रूप से जॉब्स और वोज़निएक से बेहतर स्थिति में थे. वे कहते हैं, “मुझे रिस्क बहुत बड़ा लग रहा था. मैं कंपनी का 10 प्रतिशत शेयरधारक था, पर जिम्मेदारी पूरी तरह मेरी थी.” इस कारण उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया. उन्हें केवल 800 डॉलर और बाद में Apple की ओर से 1,500 डॉलर मिले ताकि उनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए. बाद में यही 10 प्रतिशत हिस्सा अरबों डॉलर का साबित हो सकता था.
RR Auction की नीलामी और ऐतिहासिक महत्व
RR Auction अब तक स्टीव जॉब्स के साइन किए हुए 17 चेक नीलामी में बेच चुका है, जिनका औसत दाम लगभग 85,128 डॉलर रहा है. इनमें कुछ चेक वोज़निएक ने भी साइन किए थे, जबकि वेन ने कभी कोई चेक साइन नहीं किया. इस नीलामी में बिके इस चेक का विशेष महत्व इसीलिए भी है क्योंकि यह Apple कंपनी की शुरुआत के बेहद करीब का दस्तावेज़ है, जो उस युग की तकनीकी क्रांति और तीन दिग्गजों की साझेदारी की कहानी कहता है.
ये भी पढ़ें: चीन के डॉक्टरों ने कर दिया बड़ा कारनामा, इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट किया सूअर का फेफड़ा