Instagram new features 2025: अगर आप सोचते हैं कि Instagram अब और बेहतर नहीं हो सकता, तो ज़रा रुकिए. इस बार इंस्टा ने अपने प्लेटफॉर्म को और ज्यादा मजेदार, इंटरएक्टिव और कनेक्टेड बनाने के लिए 5 दमदार नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. ये सिर्फ अपडेट्स नहीं हैं, बल्कि आपका इंस्टाग्राम एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल देने वाले टूल्स हैं.
रील रीपोस्ट से लेकर म्यूजिक डिस्क तक, हर फीचर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कुछ नया और क्रिएटिव लेकर आया है. चलिए एक-एक करके जानते हैं इन फीचर्स की डिटेल्स, और क्यों ये आने वाले दिनों में आपके इंस्टा फीड को बना सकते हैं और भी दिलचस्प.
अब रील को करें रीपोस्ट, जैसे ट्वीट को करते हैं रीट्वीट
अब आपको किसी की रील बहुत पसंद आई? या उस पर कुछ कहना है? तो सीधे उसे रीपोस्ट कीजिए! यह फीचर बिलकुल X (पूर्व ट्विटर) के रीट्वीट जैसा काम करता है. खास बात ये कि रीपोस्ट की गई रील्स आपकी प्रोफाइल पर भी दिखाई देंगी, ताकि आपके फॉलोअर्स जान सकें कि आपको क्या पसंद आ रहा है.
इंस्टाग्राम अब और पर्सनल
Instagram अब आपके सोशल सर्कल को और भी करीब ला रहा है. Friends Mode ऑन करने पर आप सिर्फ अपने फ्रेंड्स का कंटेंट देख पाएंगे, चाहे वो स्टोरी हो, पोस्ट हो या रील्स. अगर आप पब्लिक फीड से ब्रेक लेकर सिर्फ दोस्तों की दुनिया में झांकना चाहते हैं, तो ये मोड आपके लिए परफेक्ट है. इसे एक्टिवेट करने के लिए किसी भी रील के टॉप में दिख रहे "Reels/Friends" सेक्शन में जाएं, और "Friends" पर टैप करें.
अब जानिए, आपके दोस्त किस जगह हैं
इंस्टाग्राम अब एक कदम और आगे बढ़ गया है, लोकेशन शेयरिंग फीचर के साथ. अब आप अपने फ्रेंड्स की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं, जैसे Google Maps में दिखाई देता है. हालांकि, ये ऑप्शन तभी काम करेगा जब दोनों फ्रेंड्स ने लोकेशन शेयरिंग ऑन की हो.
म्यूजिक सुनने का इंस्टा स्टाइल
म्यूजिक लवर्स के लिए Instagram ने पेश किया है Music Disc फीचर, जिसमें गाने डिस्क स्टाइल में प्ले होंगे, जैसे किसी DJ का डेक घुम रहा हो. आप इसे अपनी स्टोरी या रील्स में जोड़ सकते हैं और म्यूजिक के साथ स्टाइलिश विजुअल इफेक्ट्स का मजा ले सकते हैं.
अब बना सकेंगे 20 मिनट तक की रील्स
अब इंस्टाग्राम पर सिर्फ शॉर्ट नहीं, बल्कि लंबी रील्स बनाने का भी मौका है. नई अपडेट के बाद यूज़र्स 20 मिनट तक की रील अपलोड कर सकते हैं. इससे अब आप डिटेल्ड कंटेंट, ट्रैवल व्लॉग्स, स्किट्स या एक्सप्लेनर वीडियो भी इंस्टाग्राम पर आसानी से शेयर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास? जानें BCCI के बड़े अधिकारी ने इन अटकलों पर क्या कहा