बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. चाहे वो फिल्म प्रमोशन हो या फिर कोई पर्सनल अपडेट, बिग बी का हर पोस्ट लोगों का ध्यान खींचता है. हालांकि, इस बार उनके एक ट्वीट ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा – "अहहा! बिना मांगे PR हो गया." इस लाइन का संदर्भ क्या था, इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. कई यूजर्स का मानना है कि यह टिप्पणी उनके बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के प्रमोशन से जुड़ी है.
ट्रोलर्स का लगा मज़ाक उड़ाना
इस ट्वीट के बाद बिग बी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा – "सर, आप मोबाइल चलाने के लिए इतनी सुबह उठ जाते हैं? ओएमजी!" वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा – "वॉकिंग PR, टॉकिंग PR, ईटिंग PR, ड्रीमिंग PR... अब PR पॉइजनिंग भी हो सकती है!" कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि "इन्हीं हरकतों से आपके फॉलोवर्स घट रहे हैं." एक यूजर ने मजाक में लिखा – "PR मतलब प्रार्थना रिक्वेस्ट है क्या? बिना मांगे तो कुछ मिलता ही नहीं सर!"
क्या है मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था – "भाइयो... ऑल प्रेयर्स." इसके बाद उन्होंने फिल्म से जुड़े एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा – "सारी प्रार्थनाएं और प्यार इसके लिए." इसी वजह से लोग उनके हालिया ट्वीट को फिल्म प्रमोशन से जोड़ रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं बिग बी
पेशेवर मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कुछ बड़ी फिल्में भी हैं जिनकी घोषणा जल्द हो सकती है. फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: यश की पहली तस्वीर आई सामने, नमित मल्होत्रा की रामायण के लिए मैड मैक्स फेम गाइ नॉरिस संग कर रहे धमाकेदार एक्शन!