यश की पहली तस्वीर आई सामने, नमित मल्होत्रा की रामायण के लिए मैड मैक्स फेम गाइ नॉरिस संग कर रहे धमाकेदार एक्शन!

    मिथ, स्केल और जबरदस्त एक्शन का तड़का लगाने आ रहे हैं यश, जो अब हॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ मिलकर बना रहे हैं भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक.

    Yash first picture explosive action with Mad Max fame Guy Norris for Namit Malhotra Ramayana
    यश

    रामायण अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है. और जैसे-जैसे एक्टर-प्रोड्यूसर यश ने इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है, वैसे-वैसे इसका क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ता जा रहा है. इस मैग्नम ओपस को प्रोड्यूस कर रहे हैं विज़नरी प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा. रॉकिंग स्टार यश अब रावण के किरदार को एक जबरदस्त एक्शन अवतार में ज़िंदा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस ग्रैंड एक्शन आर्क पर वो काम कर रहे हैं हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ जो मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और द सुसाइड स्क्वाड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

    ये फिल्म एक ऐसा पड़ाव साबित होने वाली है जो फिल्ममेकिंग के पैमाने ही बदल देगी एक माइथोलॉजिकल एपिक, जिसमें है टॉप क्लास टैलेंट, वर्ल्ड क्लास VFX टीम, भव्य सेट्स और एक दमदार स्टारकास्ट जो इस ऐतिहासिक कहानी को ज़िंदा करती है.

    गाइ नॉरिस इन दिनों इंडिया में हैं और रामायण के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन कर रहे हैं. इस पूरे तूफान के बीच यश का किरदार बिल्कुल सेंटर में है. अपने हर प्रोजेक्ट में पूरी तरह से इनवॉल्व रहने के लिए मशहूर यश, इस बार भी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल स्पेक्टेकल गढ़ रहे हैं जो इंडियन एक्शन सिनेमा की हदों को पार कर जाए. यश रामायण पार्ट 1 के लिए करीब 60 से 70 दिनों की शूटिंग करेंगे.

    हाल ही में सेट से सामने आई तस्वीरों में यश अपने जबरदस्त फिज़िकल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं पूरी तरह फिट, इंटेंस और युद्ध के लिए तैयार. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन एक बेहद शक्तिशाली और नए अंदाज़ में गढ़े गए रावण की झलक देता है. ऐसा लग रहा है कि यश इस रोल के ज़रिए इंडियन एक्शन हीरोज़ की परिभाषा को इंटरनेशनल लेवल पर नए सिरे से तय करने वाले हैं.

    भारतीय कहानी कहने के अंदाज़ को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने के इरादे से बनाई जा रही रामायण एक बेमिसाल विज़न, शानदार स्टारकास्ट और वर्ल्ड-क्लास टैलेंट का मेल है. इस फिल्म में यश सिर्फ रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नहीं हैं, बल्कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक माइलस्टोन बनने जा रही है. यश शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं और हर कदम पर अपनी क्रिएटिव सोच से इसे निखारने में जुटे हैं.

    नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 पर रिलीज़ होने वाली है, जबकि इसका दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा. इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज़ और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः आसिम मुनीर के बगल में बैठता है आतंकी, पाक को फिर से FATF ग्रे लिस्ट में डालो: असदुद्दीन ओवैसी