केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेते हुए कई अहम घोषणाएं कीं. इस अवसर पर उन्होंने “हर घर रोशन परियोजना” का औपचारिक शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक भारत को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाए.
उन्होंने कहा कि वर्षों तक नक्सलवाद इस क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा बना रहा. नक्सली ताकतें बस्तर के विकास पर “नाग की तरह कुंडली मारकर बैठी रहीं”, जिसकी वजह से यहां के आदिवासी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं हो सका.