केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. उनका दौरा राज्य में सहकारिता और डेयरी क्षेत्र के विकास पर केंद्रित है. इस अवसर पर वह बनास डेयरी के बहुआयामी प्रकल्पों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की तीसरी बैठक भी इसी डेयरी परिसर में आयोजित होगी. इस बैठक में 'सहकारी डेयरी विकास' से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और पहलों की समीक्षा की जाएगी.