भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद ने हाल के महीनों में कई बार तनाव की स्थिति पैदा की, लेकिन भारत ने बेहद सोच-समझकर संयम और चुप्पी की रणनीति अपनाई. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आक्रामक बयानबाज़ी करते रहे, वहीं भारत ने प्रतिक्रिया देने से परहेज़ करते हुए मौन कूटनीति को चुना. अब इसी नीति का असर दिखने लगा है.
गुरुवार को ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना "दोस्त" बताते हुए भारत-अमेरिका रिश्तों को विशेष बताया. मोदी ने भी शांति और समझदारी से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच एक सकारात्मक और रणनीतिक साझेदारी है, जो भविष्य को देखते हुए आगे बढ़ रही है.