वो रात जो अमेरिका को रहेगी याद, भीषण तूफान के कहर ने मचाई तबाही; 23 की मौत

    अमेरिका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में शुक्रवार रात आए टॉरनेडो ने जो कहर ढाया, वह केवल मौसम की मार नहीं, बल्कि मानवता के लिए एक चेतावनी थी. मिसौरी, केंटकी और वर्जीनिया जैसे राज्यों में यह प्राकृतिक आपदा मौत और विनाश की आंधी बनकर आई.

    America tornadoes and storms many 23 people died
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में शुक्रवार रात आए टॉरनेडो ने जो कहर ढाया, वह केवल मौसम की मार नहीं, बल्कि मानवता के लिए एक चेतावनी थी. मिसौरी, केंटकी और वर्जीनिया जैसे राज्यों में यह प्राकृतिक आपदा मौत और विनाश की आंधी बनकर आई. अब तक 23 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और यह संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

    केंटकी: चेतावनी के बाद चंद मिनटों में तबाही

    केंटकी में हालात सबसे चिंताजनक रहे. रात 11:30 बजे जैसे ही मोबाइल फोन पर टॉरनेडो अलर्ट बजा, लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे, लेकिन चेतावनी और तबाही के बीच वक्त बेहद कम था. लॉरेल काउंटी में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पूरे राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है. स्थानीय निवासी क्रिस क्रोमर ने बताया, “हमने जैसे ज़मीन को कांपते हुए महसूस किया. पत्नी और कुत्ते को लेकर रिश्तेदार के घर के तहखाने में छिप गए. यह ऐसा नज़ारा था, जो हमने अब तक केवल हॉलीवुड फिल्मों में देखा था.”

    मिसौरी: तेज़ हवाएं, बर्बादी की कहानी

    मिसौरी के सेंट लुइस शहर में टॉरनेडो ने 5 लोगों की जान ले ली और 38 लोग घायल हुए हैं. यहां 5,000 से ज्यादा घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है ताकि राहत और बचाव कार्य बिना रुकावट के जारी रह सके. क्लेटन क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक टॉरनेडो ने तबाही मचाई. सेंट लुइस ज़ू में बटरफ्लाई फैसिलिटी की छत उड़ गई, लेकिन कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना सैकड़ों तितलियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. एक स्थानीय चर्च में सेवा कर रहीं 75 वर्षीय पेट्रीशिया पेनलटन की भी मलबे में दबकर मौत हो गई.

    वर्जीनिया, शिकागो और टेक्सास: मौसम की विविध मार

    वर्जीनिया में भी दो लोगों की जान चली गई. वहीं, शिकागो में धूल का घना तूफान छा गया, जिसे पहली बार “डस्ट स्टॉर्म वार्निंग” के रूप में वर्गीकृत किया गया. विस्कॉन्सिन में टॉरनेडो ने अचानक हमला किया, जबकि टेक्सास में भीषण गर्मी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. नॉर्थ टेक्सास के लिए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है, जहां भारी बारिश, तेज़ हवाएं, ओले और टॉरनेडो की आशंका बनी हुई है.

    जलवायु परिवर्तन की दिशा में इशारा?

    अमेरिका हर साल औसतन 1,200 टॉरनेडो का सामना करता है. पहले ये घटनाएं मुख्य रूप से ओक्लाहोमा, टेक्सास और कान्सास जैसे राज्यों में सीमित थीं, लेकिन अब उनका प्रभाव दक्षिण और पूर्व की ओर बढ़ रहा है – ऐसे क्षेत्रों में जहां पेड़ घने हैं और जनसंख्या अधिक है. विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन की चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: आतंकियों के 'यार' से ट्रंप की 'यारी', भारत के 'दुश्मन' तुर्की के साथ करोड़ों की डील; मिसाइल भी देगा अमेरिका