अमेरिका ने तैयार किया ‘LUCAS’ड्रोन, ईरान के शाहेद की कर डाली कॉपी; खतरे में पुतिन!

    LUCAS Drone: अमेरिका की एक प्राइवेट डिफेंस कंपनी ‘स्पेक्ट्रेवर्क्स’ ने एक ऐसा नया ड्रोन पेश किया है, जिसने वैश्विक सैन्य हलकों में चर्चा को हवा दे दी है. यह ड्रोन ‘LUCAS’ (Low-Cost Uncrewed Combat Attack System) नाम से सामने आया है.

    America made lucas drone copied iran shahed drone
    Image Source: Social Media

    LUCAS Drone: अमेरिका की एक प्राइवेट डिफेंस कंपनी ‘स्पेक्ट्रेवर्क्स’ ने एक ऐसा नया ड्रोन पेश किया है, जिसने वैश्विक सैन्य हलकों में चर्चा को हवा दे दी है. यह ड्रोन ‘LUCAS’ (Low-Cost Uncrewed Combat Attack System) नाम से सामने आया है, जिसकी विशेषता इसकी कम लागत, मल्टी-रोल क्षमता और आधुनिक डिजाइन है.

    यह नया अमेरिकी ड्रोन दिखने में ईरान के चर्चित ‘शाहेद-136’ से काफी मिलता-जुलता है, जिसे रूस पिछले कुछ वर्षों से यूक्रेन युद्ध में सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहा है. रूस के पास मौजूद ‘Geran-2’ ड्रोन भी इसी ईरानी मॉडल पर आधारित है. सोशल मीडिया पर कई रक्षा विशेषज्ञों ने दोनों ड्रोन की तुलना करते हुए कहा है कि ‘LUCAS’ का आकार और स्ट्रक्चर हूबहू शाहेद जैसा है. कुछ रिपोर्टों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस का एक ड्रोन सही-सलामत जब्त कर अमेरिका को सौंप दिया था, जिसके बाद अमेरिकी इंजीनियरों ने उसका रिवर्स-इंजीनियरिंग करके ‘LUCAS’ तैयार किया.

    क्या है LUCAS की खासियत?

    LUCAS को एक मॉड्यूलर और ओपन-सोर्स आर्किटेक्चर के साथ डिजाइन किया गया है. इसका मतलब है कि एक ही ड्रोन को कई भूमिकाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे दुश्मन पर हमला करना, निगरानी करना या संचार नेटवर्क को सपोर्ट देना. वजन की बात करें तो यह ड्रोन 600 किलोग्राम से भी हल्का है. यह मध्यम ऊंचाई पर लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है और इसे रॉकेट-असिस्टेड टेकऑफ (RATO) या किसी सैन्य वाहन से सीधे लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा, इस ड्रोन को चलाने के लिए किसी विशेष रूप से प्रशिक्षित ऑपरेटर की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे इसे युद्ध के मैदान में बहुत तेजी से तैनात किया जा सकता है.

    कीमत में भी शाहेद को पीछे छोड़ता है


    अमेरिकी रक्षा सूत्रों के अनुसार, LUCAS की अनुमानित लागत करीब 1 लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) है. इसकी तुलना में ईरानी शाहेद-136 की कीमत कभी 3 लाख 75 हजार डॉलर तक बताई गई थी, जो बाद में एक बड़े सौदे में घटकर 1 लाख 93 हजार डॉलर प्रति यूनिट हो गई थी. कम कीमत और ज्यादा क्षमता की वजह से माना जा रहा है कि LUCAS ड्रोन की बड़ी खेप यूक्रेन को भेजी जा सकती है, जिससे रूस के ड्रोन हमलों का जवाब सस्ते लेकिन प्रभावी तरीके से दिया जा सके.

    यह भी पढ़ें: अरब की रेत के बीच ‘ट्रंप का नया सपना’, ओमान में बस रहा एक लग्जरी शहर; जानिए क्या है खासियत