डोनाल्ड ट्रंप जब भी कोई दांव खेलते हैं, तो वो सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं होता. वो कारोबार और ग्लैमर को भी उसी बिसात पर ले आते हैं. अब अमेरिका के राष्ट्रपति का नया दांव मिडिल ईस्ट में चल रहा है—वो भी चुपचाप. जगह है ओमान, और प्रोजेक्ट का नाम है AIDA.
मस्कट से सिर्फ 15 मिनट दूर, अरबों की लग्जरी
ओमान की राजधानी मस्कट से कुछ ही दूरी पर, यिटी बीच की ऊंची चट्टानों पर AIDA नाम का एक आलीशान शहर बस रहा है. इसे ट्रंप ब्रांड के तहत एक इंटरनेशनल टूरिस्ट हॉटस्पॉट के तौर पर तैयार किया जा रहा है. बजट? करीब 500 मिलियन डॉलर यानी 43 अरब रुपये.
इसमें शामिल हैं:
अब सोचिए—तीन बेडरूम वाली ये विला इतनी तेज़ी से बिक रही हैं कि रियल एस्टेट वेबसाइटें इन्हें लगातार अपडेट नहीं कर पा रहीं.
किनके हाथ में है ये प्रोजेक्ट?
AIDA को मिलकर तैयार कर रही हैं दो दिग्गज कंपनियां:
ये पूरा शहर 3.5 मिलियन स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है—मतलब, सिर्फ होटल-विला नहीं, बल्कि आलीशान रेस्टोरेंट्स, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब्स, एडवेंचर एक्टिविटीज और रिक्रिएशन फैसिलिटीज भी बनने जा रही हैं.
ट्रंप की टाइमिंग: सिर्फ संयोग?
2025 की शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को National Bank of Oman से फंडिंग मिल चुकी है. और अब ग्राउंड पर काम भी शुरू हो चुका है. Dar Global की जुलाई रिपोर्ट कहती है कि साइट पर निर्माण तेजी से बढ़ रहा है. पहला फेज—जिसमें सड़कें, बिजली और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है—2027 तक पूरा हो जाएगा. होटल 2028 के आखिर तक चालू हो सकता है. अब सवाल उठता है: क्या ये सिर्फ एक बिजनेस डील है या कुछ और?
राजनीति की परछाइयों में चमकते होटल
ट्रंप का इतिहास देखें तो ये साफ है कि जहां उनके राजनीतिक रिश्ते बनते हैं, वहां उनका ब्रांड भी जड़ें जमाने लगता है. अमेरिका में राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने अपने कारोबार से दूरी दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके परिवार के ज़रिए ब्रांड लगातार सक्रिय रहा. ओमान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
Vision 2040 का ट्रंप कार्ड
ओमान खुद को तेल पर निर्भर अर्थव्यवस्था से निकालकर एक इंटरनेशनल टूरिज़्म हब में बदलना चाहता है. Vision 2040 इसी का ब्लूप्रिंट है. AIDA उसी ब्लूप्रिंट का सबसे चमकदार हिस्सा है. ओमान को उम्मीद है कि ट्रंप का ग्लोबल ब्रांड निवेशकों को खींच लाएगा.
मिडिल ईस्ट में ट्रंप का नक्शा फैल रहा है
AIDA कोई अकेला प्रोजेक्ट नहीं है. सऊदी अरब में Trump Tower Jeddah बनने जा रहा है. दुबई में Trump International Hotel & Tower बन रहा है, जहां दुनिया का सबसे ऊंचा आउटडोर स्विमिंग पूल होगा.
ये भी पढ़ेंः भारत-रूस-चीन एक साथ आ गए तो क्या होगा? उड़ रही डोनाल्ड ट्रंप के रातों की नींद, BRICS का एंगल समझिए