सड़क पर तलवार लहरा रहा था सिख युवक....पुलिस ने चला दी गोलियां, लाइव कैमरे में हुआ कैद; VIDEO वायरल

    लॉस एंजेलिस में एक सिख युवक की पुलिस की गोलीबारी में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब युवक सड़क पर पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गटका का प्रदर्शन कर रहा था.

    America Los angeles sikh shot dead by police video went viral on social media
    Image Source: Social Media

    लॉस एंजेलिस में एक सिख युवक की पुलिस की गोलीबारी में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब युवक सड़क पर पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गटका का प्रदर्शन कर रहा था. पुलिस का दावा है कि 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह ने उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गोली मारनी पड़ी. यह पूरी घटना पुलिस के बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    यह चौंकाने वाली घटना 13 जुलाई को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो डॉट कॉम एरेना के पास हुई थी. पुलिस को 911 पर कई कॉल आए थे, जिसमें बताया गया कि एक शख्स चौराहे के बीच अपनी कार रोककर बाहर निकला और लोगों पर तलवार लहराने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गुरप्रीत सिंह नाम का यह युवक एक खंडा (दो-धारी तलवार) लहरा रहा था.

    क्या हुआ था उस दिन?


    पुलिस की बॉडी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि अधिकारियों ने गुरप्रीत को कई बार हथियार डालने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके बजाय, वह वापस अपनी कार में गया और पुलिस पर पानी की बोतलें फेंकी. इसके बाद उसने अपनी कार से भागने की कोशिश की और एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार दी.

    मौत के बाद बरामद हुई तलवार

    पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह भागते हुए 12 स्ट्रीट के पास रुका और अपनी तलवार लेकर पुलिस अधिकारियों की तरफ भागा. अधिकारियों ने दावा किया कि अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने उस पर गोलियां चला दीं. गोली लगने के बाद गुरप्रीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से 2 फीट लंबी तलवार बरामद की है.इस घटना के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह वाकई एक हमला था या गुरप्रीत सिंह अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था, जिसे पुलिस ने गलत समझा. पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने अभी तक इस पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है.

    यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, कैंसर के कारण गई एक्ट्रेस की जान